Weather update delhi ncr: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण थोड़ी राहत तो मिल गई है लेकिन अब ठंड का कहर जारी हो गया है। दिल्ली-एनसीआर में ठंड का असर बढ़ रहा है। नवंबर के अंत तक न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ सर्द हवाएं महसूस की जा रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार, क्षेत्र में कोहरा और ठंडी हवाओं के कारण तापमान सामान्य से नीचे रह सकता है। अगले कुछ दिनों में हल्की बारिश की संभावना भी है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है। सुबह और रात के समय ठंड अधिक महसूस हो रही है, और लोग गर्म कपड़ों का उपयोग शुरू कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें- कैसे पाएं मात्र 450 रुपये में LPG Cylinder, जल्द कर लें ये काम
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली का मौजूदा न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है। सोमवार तक तापमान में गिरावट की संभावना है, जिससे ठंड और बढ़ जाएगी।
IMD ने ये भी बताया कि हिमालय क्षेत्र में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ ठंड बढ़ने का एक प्रमुख कारण है। वहीं, प्रदूषण की वजह से लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह भी दी जा रही है।
वहीं, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी, केरल में चक्रवाती तूफान फेंगल से बंगाल की खाड़ी में डीप प्रेशर बना हुआ है। जिसके चलते दक्षिण भारत के कई राज्यों में तेज बारिश हो रही है जिसका असर उत्तर भारत में ठंड के रूप में देखने को मिल रहा है।