कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने अमेठी में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए बीजेपी और स्मृति ईरानी पर जमकर हमला बोली। उन्होंने कहा कि अमेठी और रायबरेली समेत पूरे उत्तर प्रदेश की जनता कह रही है कि 13 रुपये किलो चीनी, 35 रुपये लीटर पेट्रोल, हर खाते में 15 लाख और सालाना दो करोड़ रोजगार जैसे जुमलों में अब दोबारा नहीं फंसना है। भाजपा की विदाई तय है। आ रही है कांग्रेस।
प्रियनक गांधी ने कहा कि अमेठी में बड़े से बड़ा नेता जनता के प्रति जवाबदेह बना। राजीव गांधी जी प्रधानमंत्री रहते हुए भी पैदल गांव-गांव घूमते थे। आपकी समस्याओं को समझते थे और डांट भी सुनते थे। ये आपकी राजनीति थी। ये इस देश की पुरानी परंपरा थी। लेकिन आज जो नेता हैं, उनकी कोई जवाबदेही नहीं है।
अमेठी की जनता ने एक राजनीतिक सभ्यता स्थापित की। आपने मेरे माता-पिता को जिताया, क्योंकि उन्होंने जनता के लिए श्रद्धा के साथ काम किया। आज अमेठी में हरियाली है, लेकिन यहां पहले ऐसी जमीन थी, जिसमें उपज नहीं थी। ऐसे में राजीव जी ने सबसे पहले ऊसर सुधार और सिंचाई योजना शुरू की। फिर बड़े उद्योग और BHEL, HAL जैसे संस्थान अमेठी में लाए। जब कोई नीति, नियत और निष्ठा से काम करता है तो विकास होता ही है।
प्रियंका गांधी ने पीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी कहते हैं कि 10 साल में इतना काम हुआ है, जितना 70 साल में नहीं हुआ है। सच्चाई यह है कि- 70 साल में कांग्रेस ने जो भी बनाया, नरेंद्र मोदी ने सारा अपने अरबपति दोस्तों को सौंप दिया। कांग्रेस ने जिन कामों को बड़े स्तर पर शुरू किया, उसे इस सरकार ने अधर में छोड़ दिया। आज देश का नौजवान रोजगार के लिए दर-दर भटक रहा है, महिलाएं और किसान महंगाई के कारण परेशान हैं।
यह भी पढ़ें: मतदान के बीच लालू यादव का बड़ा बयान, मुसलमानों को पूरा आरक्षण मिलने की बात कही
उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर अपनी दुनिया में मस्त रहने का आरोप लगाया। वह जनता से कट गए हैं। वह वाराणसी से सांसद हैं, लेकिन यहां की जनता के घर कभी नहीं गए। तो वे जनता के दुख को क्या समझेंगे?