बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की मतदान के बीच बड़ा बयान देते हुए कहा कि मुसलमानों को पूरा आरक्षण मिलने की बात कही। उनके इस बयान को मुस्लिमों को अपने तरफ करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से पीएम मोदी कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर एससी-एसटी का आरक्षण मुसलमानों को देने का आरोप लगा रहे हैं। लालू यादव के इस बयान पीएम मोदी के आरोप को बल मिला है। और बीजेपी को एक मौका मिला है इंडिया गठबंधन पर हमला बोलने का।
लालू यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमलोगों की तरफ वोट जा रहा है। उन्होंने बीजेपी पर लोगों को डराने, भरमाने का आरोप लगते हुए कहा कि बीजेपी लोकतंत्र और संविधान को खत्म करना चाहती है। इसके बाद पत्रकारों द्वारा पीएम मोदी का एससी-एसटी का आरक्षण मुसलमानों को देने वाले आरोप पर जवाब देते हुए लालू यादव ने कहा कि मुसलमानों को आरक्षण तो मिलना हो चाहिए पूरा।
VIDEO | Here's what RJD Supremo Lalu Prasad Yadav said on the Lok Sabha Polls in Patna.
"People are voting for us. They want to finish Constitution and democracy. It came to knowledge of people and that is why they are clarifying."#LSPolls2024WithPTI #LokSabhaElctions2024 pic.twitter.com/h4HJAOgcOK
— Press Trust of India (@PTI_News) May 7, 2024
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने अमेठी की जगह रायबरेली से चुनाव क्यों लड़ा?
बिहार में इन सीटों पर हो रहा मतदान
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में बिहार की पांच सीटों पर मतदान हो रहा है। इनमें अररिया, झंझारपुर, खगरिया, मधेपुरा और सुपौल में वोट डाला जा रहा है। इन पांचों सीटों पर भाजपा-जेडीयू गठबंधन के उम्मीदवार को 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत मिली थी।