नए साल पर लोगों ने जमकर पार्टी की। पार्टी के बाद की कुछ फोटो और वीडियो खूब वायरल हुई जिसमें लोड शराब पी कर बहकते हुए दिखाई दिए। कुछ लोग केवल जश्न के मौके पर शराब पीते हैं. तो वहीं कुछ लोग इसकी लत लग जाती है।
शराब की आदत ऐसी ही जाती है कि नहीं मिलने पर इस तरह विचलित हो जाते हैं कि वह कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाते हैं। यह कभी-कभी इतनी खतरनाक हो जाती है कि जान तक बन आती है। एक ऐसी ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जहां एक शराबी को शराब के लिए पैसे नहीं मिलने पर बिजली के तारों पर चढ़ गया।
शराब के लिए पैसा नहीं मिला तो चढ़ गया बिजली के खंभे पर
यह घटना बीते 31 दिसंबर की है। आंध्र प्रदेश के मान्यम जिले से एक ऐसी वीडियो सामने आई जो लोगों को हैरान कर गई। मान्यम जिले के सिंगीपुरम इलाके में रहने वाले एक आदमी को शराब की आदत की वजह से जान से हाथ धोना पर जाता। मांडू बाबू नाम के एक शख्स ने शराब पीने के लिए 31 दिसंबर को अपनी मां से पैसा मांगा। उसकी मां ने उसे पैसे नहीं दिए।
उस शख्स ने शराब के पैसे के लिए अपनी मां पर दबाव बनाने के लिए बिजली के खंभे पर चढ़ गया। उसने पहले ही खूब शराब पी रखी थी। वह अपनी होश खो बैठा था। वह बिजली के खंभे पर चढ़ कर बिजली के तारों पर जाकर लेट गया और वहीं उसे नींद आ गई। इसी बीच वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: जानें सबसे कॉमन पासवर्ड जो हाथ लग चुका साइबर अपराधियों के, कहीं इसमें आपका भी तो नहीं
इस कारण बची जान
सामान्यतः अगर कोई शख्स बिना किसी सेफ्टी के बिजली के तारों पर चढ़ता है तो करंट लग कर उसकी मौत हो जाएगी। लेकिन यहां इस शख्स की जान वहां मौजूद लोगों की वजह से बच गई। जब वह शख्स बिजली की पोल पर चढ़ रहा था तो वहां मौजूद लोगों ने बिजली विभाग को इसकी सूचना दे दी और बिजली की सप्लाई बंद करवा दी। जिस वजह से उसकी जान बच गई। कड़ी मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा गया।