31 अगस्त तक 40 लाख किसानों को मिलेगा लाभ
40 लाख किसानों को अब जल्द ही पीएम सम्मान निधि योजना का लाभ मिलेगा। वाराणसी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के मुताबिक 31 अगस्त तक प्रदेश के 40 लाख किसानों को पीएम सम्मान निधि का लाभ मिलेगा। जिसके तहत किसानों के खाते में पीएम सम्मान निधि योजना के पैसे भेजे जाएगा। अभी एक करोड़ 51 लाख किसानों को इस सम्मान निधि योजना का लाभ मिल चुका है। कृषि मंत्री ने कहा कि जो किसान इस योजना से छूट गए हैं, वे किसान कृषि विभाग की तहसीलों में जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। उन्होनें बताया कि 50 फीसदी अनुदान पर किसान कृषि यंत्र लेने के लिए 10 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। इतना ही नहीं बनारस में 426 सोलर पंप देने का लक्ष्य भी रखा गया है। 240 किसान इसका लाभ भी उठा चुके हैं।