उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। हाई राइज सोसाइटी से एक युवक आत्महत्या का प्रयास कर रहा था। जिससे वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों की चीखें निकल गई। वहां मौजूद लोगों ने समझदारी दिखाते हुए उसे बचा लिया।
यह घटना नोएडा के सेक्टर 74 स्थित सुपरटेक केपटाउन हाउसिंग सोसाइटी की है। सोमवार की सुबह करीब दस बजे उसके बारहवीं मंजिल से एक 21 वर्षीय युवक ने सोमवार को आत्महत्या करने का प्रयास किया। इस बीच, समझदारी दिखाते हुए सोसाइटी के कुछ लोगों ने युवक को पीछे से पकड़ लिया और उसे सुरक्षित बचा लिया।
https://twitter.com/panchayati_pt/status/1848341780359676022
उस सोसाइटी का निवासी नहीं है
सोसाइटी निवासी नवीन दुबे ने बताया कि आत्महत्या का प्रयास करने वाला युवक इस सोसाइटी का अब निवासी नहीं है। करीब तीन साल तक वह अपने परिवार के साथ इस सोसाइटी में रहा। इसके बाद अगस्त 2024 में वह अपने परिवार के साथ सेक्टर-49 क्षेत्र में शिफ्ट हो गया। सोसाइटी निवासी के अनुसार आत्महत्या कर रहा युवक डिप्रेशन का शिकार है।
यह भी पढ़ें: राज्य दर राज्य पड़ रही इंडिया गठबंधन में गांठ
पुलिस ने क्या कहा इस घटना पर?
वहीं इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस जांच में जुट गई। थाना सेक्टर-113 के थाना प्रभारी ने बताया कि स्पर्श (21) नाम का युवक निवासी सेक्टर-41 मानसिक रूप से बीमार चल रहा है, उसका इलाज चल रहा है। 6 महीने पहले तक वह अपने परिवार के साथ यहां रहता था। सोमवार को वह बिना बताए यहां पहुंचकर आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा था। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने युवक को पीछे से पकड़कर उसे सुरक्षित बचा लिया।