America में आई ट्रम्प सरकार तो घबराई Canada की सरकार क्योंकि अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) और डोनाल्ड ट्रम्प की गहरी दोस्ती अब तकलीफ दे सकती है जस्टिन ट्रूडो को और उनकी सरकार को.
अमेरिका की जनता ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप को जिता कर दुनिया में बड़ी हलचल पैदा कर दी है. अब बड़े-बड़े तीसमारखाँ अपने-अपने बचाव की तैयारियों में लग गए हैं. अगर कमला हैरिस जीत पातीं तो दुनिया में ज्यादातर नकारात्मक शक्तियों के लिए ख़ुशी की वजह बन जातीं.
कमला हैरिस को शिकस्त देकर डोनाल्ड ने न केवल डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदें ध्वस्त कर दी हैं बल्कि डीप स्टेट के प्लान बी की भी धज्जियाँ उड़ा दी हैं. पहली बार ऐसा हुआ कि अमेरिका के चुनावों में ट्रंप और कमला के लिए उद्योगपतियों ने भी खुल कर प्रचार किया. अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) डोनाल्ड ट्रप के पीछे नहीं बल्कि साथ में खड़े रहे और उन्होंने अपने इरादे साफ़ कर दिए हैं.
अमेरिका में ज्यों ही बाइडन का गमन और डोनाल्ड का आगमन हुआ -कनाडा सरकार को टेंशन हुआ, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो अब अपने तनाव को कम करने की युक्तियाँ ढूंढने में लग गए हैं.
तनातनी काफी पहले की
ये बात आज की नहीं है. एलन मस्क और जस्टिन ट्रूडो के बीच तनातनी काफी पहले से चल रही है. पिछले कई वर्षों में दुनिया ने देखा कि मस्क ने ट्रूडो सरकार की खुली आलोचना भी की और कड़ी आलोचना भी की. अभी हाल ही में चार दिन पहले आये गुरुवार (7 नवंबर) को भी आप एलन मस्क के एक्स हैंडल पर पढ़ सकते हैं :
”अगले साल कनाडा में होने वाले चुनाव में ट्रूडो हारने वाले हैं. वैसे भी कनाडा में जिस तरह से ट्रूडो के खिलाफ लोगों में नाराजगी बढ़ी है, उसको देखकर भी साफ जाहिर है कि चुनाव में बड़ी मुश्किलें आने वाली हैं.”
‘जस्ट-इन नहीं जस्ट आउट सरकार बनेगी’
हाल ही में एक्स के एक यूजर ने एलन मस्क को टैग किया और लिखा – ”हमें ट्रूडो से छुटकारा पाने के लिए कनाडा में आपकी मदद की जरूरत है.” इस निवेदन पर मस्क ने तुरंत जवाब दिया और कहा – ”आने वाले चुनाव में ट्रूडो का जाना तय है!”
मस्क का ट्रूडो पर हल्ला बोल
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्रूडो आलोचना में कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया हो. पहले भी कई अवसर ऐसे आये हैं जब मस्क ने ट्रूडो के खिलाफ बोलने में कोई कोताही नहीं की है. पिछले वर्ष जब ट्रूडो सरकार ने ऑनलाइन स्ट्रीमिंग एक्ट को लागू किया था, तब भी मस्क ने कनाडा सरकार पर शब्दों का आक्रमण किया था, उन्होंने साफ़ कहा था कि ट्रूडो फ्रीडम ऑफ स्पीच को दबाने की कोशिश कर रहे हैं.
ट्रूडो को दी थी हिटलर की उपाधि
पौने तीन साल पहले फरवरी 2022 में ट्रूडो सरकार की ओर से लाई गई हेल्थ पॉलिसी को लेकर भी एलन मस्क ने जोरदार बयानी जंग लड़ी थी क्योंकि इस पॉलिसी के खिलाफ कनाडा के नागरिक सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन तब भी ट्रूडो के कानों में कोई जुं नहीं रेंगी और उनकी सरकार पॉलिसी वापस लेने को राजी नहीं हुई. ये बात मस्क को पसंद नहीं आई और उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट को औजार बना कर ट्रुडो पर हल्ला बोल दिया. उन्होंने कह दिया कि ट्रुडो कनाडा के हिटलर हैं. हालांकि बाद में मस्क को दया आ गई और उन्होंने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया था.
मस्क के ऑफर को बताया था घटिया
मस्क से नाराज़ कनाडा और उसके खालिस्तानी प्रधानमंत्री ने इसी साल सिंतबर महीने में कनाडा की एक कम्युनिकेशन कंपनी टेलीसैट के लिए लगभग सवा दो बिलियन डॉलर के कर्ज की घोषणा की थी. जिसके जवाब में एलन मस्क ने ट्रूडो को एक ऑफर दे दिया. इस ऑफर में उन्होंने कहा था कि उनकी स्टारलिंक कंपनी कनाडा के नागरिकों को इंटरनेट सर्विस मुहैया कराने वाली बेहतर सुविधा दे सकती है. इस अच्छे किस्म के साफ ऑफर को ट्रूडो के उद्योग मंत्री ने घटिया बताया था.