दिल्ली एनसीआर में इन दिनों कोहरा और प्रदूषण की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। दिनोंदिन तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। दिल्ली में अधिकतम तापमान की अगर बात करें तो 26 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, न्यूनतम तापमान की अगर बात करें तो दिल्ली में 11 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है जो कि ठंड की दस्तक का संकेत है।
यह भी पढ़ें- Gautam adani group: गौतम अडानी पर रिश्वत-धोखाधड़ी के आरोप, गिरफ्तारी वारंट जारी
IMD के अनुसार आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में आज मौसम साफ रहने की उम्मीद है। सुबह की तरह शाम को भी हल्की ठंड का एहसास हो सकता है। IMD के अनुसार नवंबर अंत तक तापमान में तेजी से गिरावट होगी और दिसंबर में कड़ाके की ठंड होने के आसार हैं।
दिल्ली-एनसीआर में आज AQI
दिल्ली-एनसीआर में आज का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 446 के आसपास है, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। आनंद विहार और आर.के. पुरम, AQI 470-480 दर्ज हुआ है जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है, खासकर बच्चों, बुजुर्गों और उन लोगों के लिए जो पहले से सांस से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे हैं।