देश के विभिन्न राज्यों में आए दिन मौसम के बदलाव के कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दक्षिणवर्ती राज्यों में चक्रवाती तूफान से लोग अक्सर मुसीबत में फंस जाते हैं।
अब एक ऐसा ही तूफान फेंगल इन दिनों चर्चाओं में है। बंगाल की खाड़ी से उठे फेंगल चक्रवात से तमिलनाडु के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। जिसका असर आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु से लेकर पंजाब तक हो सकता है। फेंगल चक्रवाती तूफान के कारण चेन्नई समेत 15 जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- Weather update delhi ncr: दिल्ली-एनसीआर में पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, IMD ने बारिश पर दिया अपडेट
मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ के प्रभाव को ज्यादा बताते हुए ऑरेंज अलर्ट और रेड जारी कर दिया है। IMD ने ये भी बताया कि इसका असर पंजाब और यूपी में भी हो सकता है। जिसके कारण यूपी, दिल्ली-एनसीआर में 27 से 29 नवंबर के बीच मध्यम से तेज बारिश हो सकती है और ठंड में भी इजाफा होगा। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, यह तूफान धीरे-धीरे डिप्रेशन में बदलते हुए पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है।
#6ETravelAdvisory: Due to adverse weather conditions, flights to/from #Chennai, #Tuticorin, and #Madurai continue to be impacted, while #Tiruchirappalli and #Salem might now also be affected. Please stay updated on your flight status via https://t.co/VhykW6WdB1. (1/2)
— IndiGo (@IndiGo6E) November 26, 2024
फेंगल तूफान के कारण इंडिगो एयरलाइंस ने भी ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर दी है। जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि, चेन्नई, तूतीकोरिन और मदुरै से आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हो रही हैं, जबकि तिरुचिरापल्ली और सलेम आगे भी प्रभावित हो सकते हैं।