लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का एलान होने के बाद से सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। इसी क्रम में हिमाचल प्रदेश से भाजपा की उम्मीदवार कंगना रनौत ने शुक्रवार को अपने क्षेत्र मंडी में चुनाव प्रचार किया। एक्ट्रेस कंगना सफेद रंग के सूट में रोड शो करने जैसे ही सड़क पर उतरी तो वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई।
यह भी पढ़ें- Zomato Delivery Boy: दिल्ली की सड़कों पर रोता दिखा जोमैटो का डिलीवरी एजेंट, क्यों मांग रहा सबसे पैसे?
कंगना ने मंडी के लोगों से कही ये बात
इस रोड शो में कंगना रनौत ने कहा- ये मत सोचिए कि मैं कोई स्टार हूं, मुझे अपनी बेटी, बहन और परिवार समझिए। कंगना ने मंडी विधानसभा से भाजपा का टिकट दिए जाने पर पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा का आभार व्यक्त किया और कहा कि मुझे मेरी मिट्टी ने सेवा का मौका दिया है, इसके लिए मैं आभारी हूं।
https://twitter.com/panchayati_pt/status/1773692030436123066
मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने आगे कहा, “मुझे सौभाग्य मिला, मेरी प्रसन्नता की कोई सीमा ही नहीं है। अपने घर, अपने लोग, अपने देश वापस आकर कौन खुश नहीं होगा… लेकिन कांग्रेस को ये खुशी नहीं भाई। उन्होंने अपनी कुराजनीति शुरू कर दी…”
https://twitter.com/AHindinews/status/1773638968115961887
आगे उन्होंने कहा, “आज हमने अपने चुनाव प्रचार का शंखनाद किया है। काफी भीड़ उमड़ी और काफी लोग आए थे…मैं यहां की बेटी हूं, मुझ पर सारा भारत हमेशा गर्वित रहता है। मुझे लोगों से बहुत प्यार मिला है…. मैं चाहती हूं कि जो मंडी की जनता है वे उन लोगों को जवाब दे जिन्होंने मंडी की बहन बेटी के बारे में इतनी अभद्र टिप्पणी की। उन्हें यहां से करार जबाव मिलेगा।”
https://twitter.com/AHindinews/status/1773660440763019670
मनाली में हुआ कंगना का जन्म
कंगना का जन्म 23 मार्च 1987 को मनाली के पास भांबला में हुआ था, जो हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में है । उनके पिता अमरदीप एक बिजनेसमैन हैं और उनकी मां आशा एक स्कूल टीचर हैं। उसकी दो बहनें और एक छोटा भाई है। उनके दादा एक आईएएस अधिकारी थे।
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत से हुआ था विवाद
भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को लोकसभा उम्मीदवार बनाया है। जिसके बाद से कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी कर दी जिसके बाद से सियासत गर्म हो गई।
कंगना रनौत का मामला चल ही रहा था कि तभी सोशल मीडिया पर भोजपुरी लोकगायिका नेहा सिंह राठौर और मिया खलीफा ट्रेंड होने लगा।
दरअसल, कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड और प्रवक्ता सुप्रिया ने कंगना रनौत पर विवादित पोस्ट किया था। सुप्रिया ने सोशल मीडिया
पर कहा कि यदि आपका अकाउंट वही पोस्ट कर रहा है जो पैरोडी अकाउंट पोस्ट करता है, तो इसका सीधा सा मतलब है कि दोनों अकाउंट के एडमिन एक ही हैं। ऐसा करने के लिए व्यक्ति को विक्षिप्त होने की हद तक आत्म-अभिमानी होना पड़ता है। साथ ही, ऐसी आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने और बच निकलने के लिए एडमिन की आपके बारे में बहुत कम राय होनी चाहिए।
सुप्रिया श्रीनेत ने सफाई में क्या कहा ?
सुप्रिया श्रीनेत ने अपनी सफाई में कही कि मेरे फेसबुक और इंस्टा के अकाउंट पर कई लोगों का एक्सेस है। इसमें से किसी व्यक्ति ने आज एक बेहद घृणित और आपत्तिजनक पोस्ट किया था। मुझे जैसे ही इसकी जानकारी हुई मैंने वह पोस्ट हटा दिया। जो भी मुझे जानते हैं, वह यह अच्छी तरह से जानते हैं कि मैं किसी भी महिला के लिए व्यक्तिगत भोंडी बात नहीं करती हूं।
मेरी जानकारी में आया है कि यह पोस्ट पहले एक पैरोडी अकाउंट (@Supriyaparody) पर चल रहा था। यहां से किसी ने यह पोस्ट उठाकर मेरे अकाउंट पर पोस्ट कर दिया।
मैं ऐसा करने वाले की पहचान में लगी हूं। साथ ही मेरे नाम का दुरूपयोग कर बनाए गए पैरोडी अकाउंट को भी X में रिपोर्ट किया है।