दिल्ली की सड़कों पर आजकल एक डिलीवरी एजेंट रोते-रोते सबसे पैसे मांगता दिख रहा है। डिलीवरी एजेंट का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जोमैटो का डिलीवरी एजेंट उत्तरी दिल्ली के जीटीबी नगर में रोता दिख रहा है और साथ ही लोगों से पैसे भी मांग रहा है।
यह भी पढ़ें- Mukhtar Ansari: मुख्तार के घर पर लोगों का हुजूम, रोते-बिलखते समर्थकों ने की ‘मुख्तार जिंदाबाद’ की नारेबाजी
डिलीवरी एजेंट का दावा है कि जोमैटो ने उसका अकाउंट ब्लॉक कर दिया है और कुछ दिनों में उसकी बहन की शादी है। रोते हुए डिलीवरी बॉय कह रहा है कि उसने कुछ खाया भी नहीं है और कुछ दिनों में उसकी बहन की शादी है।
https://twitter.com/Sohamllb/status/1773402790104322085
बता दें कि सोहम भट्टाचार्या नाम के एक यूजर ने डिलीवरी एजेंट की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। जिसके बाद से ये पोस्ट खूब वायरल हो रही है। पोस्ट वायरल होने के बाद से जोमैटो की तरफ से जवाब आया है। जोमैटो ने लिखा, ‘हम अपने डिलीवरी एजेंट की कीमत को अच्छे से समझते हैं। और यह भी जानते हैं कि एजेंट की आईडी बंद होने पर क्या असर होता है। हम मामले की जांच कर रहे हैं और मामले को गंभीरता से ले रहे हैं।
https://twitter.com/zomatocare/status/1773429628004372523
सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले यूजर सोहम ने अपने पोस्ट के साथ ही एक क्यूआर कोड भी अटैच किया है और लिखा है कि, ये बहुत परेशान हैं आप अपनी क्षमता के अनुसार पैसे देकर डिलीवरी एजेंट की मदद कर सकते हैं। सोहम ने आगे बताया कि डिलीवरी एजेंट ने अब रैपिडो के लिए काम काम करना शुरू कर दिया है ताकि वो अपनी बहन की शादी
के लिए पैसे जुटा सके।