यूपी का माफ़िया और पांच बार विधायक रह चुके मुख्तार अंसारी की मौत के बाद जहां एक ओर यूपी में हाई अलर्ट है वहीं सोशल मीडिया पर भी रिएक्शंस की बाढ़ आ गई है। मुख्तार अंसारी की बांदा मेडिकल कॉलेज में हार्ट अटैक से मौत हो गई।
मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमार्टम जारी है और पांच डॉक्टरों का पैनल इस काम में लगा है। वहीं, उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में काली बाग कब्रिस्तान में गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है।
https://twitter.com/AHindinews/status/1773578418803667346
मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पूर्व विधायक के घर पर समर्थकों का तांता लग गया। समर्थकों ने मुहम्मदाबाद स्थित मुख्तार के घर के सामने मुख्तार जिंदाबाद के नारे ललगाए। साथ ही समर्थकों को रोते और विलाप करते भी देखा गया।
यह भी पढ़ें- Mukhtar Ansari Death News Live: मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमार्टम जारी, आज किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक
परिजनों ने मुख्तार अंसारी को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है तो वहीं जेल अधिकारियों ने इस आरोप का खंडन किया है।
लेकिन एक टीम, मजिस्ट्रेट स्तर पर इसकी जांच करेगी। मुख्तार की मौत के बाद वाराणसी जोन के सभी थानों की पुलिस को गाजीपुर के मोहम्मदाबाद में तैनात किया गया है। वहीं, मुख्तार की मौत के बाद गाजीपुर के मोहम्मदाबाद में लोगों ने बाजार बंद का आह्वान किया है।
https://twitter.com/erbmjha/status/1773425565954871424
अंसारी के घर के सामने भीड़ इस कदर बेकाबू हो गई कि गाजीपुर डीएम आर्यका अखौरी को पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचना पड़ा। मुख्तार अंसारी के बड़े भाई शिवगतुल्लाह अंसारी के बेटे और मोहम्मदाबाद विधायक शोएब अंसारी उर्फ मन्नू अंसारी की एक फोटो वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि इसमें मन्नू अंसारी घर के बाहर एकत्रित समर्थकों को समझाते हुए नजर आ हे हैं।
इसी समय का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें मन्नू कहते हुए दिख रहे हैं कि, जो इस दुख की घड़ी में हमारे साथ खड़ा है वो कृपया शोर और धक्का-मुक्की ना करें। हमें तमाशा नहीं चाहिए और जो हमारा हमदर्द होगा वो हमारे दुख को समझेगा।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़
अखिलेश यादव ने किया ट्वीट
समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा: “हर हाल में और हर स्थान पर किसी के जीवन की रक्षा करना सरकार का सबसे पहला दायित्व और कर्तव्य होता है। सरकारों पर निम्नलिखित हालातों में से किसी भी हालात में, किसी बंधक या क़ैदी की मृत्यु होना, न्यायिक प्रक्रिया से लोगों का विश्वास उठा देगा: – थाने में बंद रहने के दौरान – जेल के अंदर आपसी झगड़े में – जेल के अंदर बीमार होने पर – न्यायालय ले जाते समय – अस्पताल ले जाते समय – अस्पताल में इलाज के दौरान – झूठी मुठभेड़ दिखाकर – झूठी आत्महत्या दिखाकर – किसी दुर्घटना में हताहत दिखाकर ऐसे सभी संदिग्ध मामलों में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में जाँच होनी चाहिए। सरकार न्यायिक प्रक्रिया को दरकिनार कर जिस तरह दूसरे रास्ते अपनाती है वो पूरी तरह ग़ैर क़ानूनी हैं। जो हुकूमत जिंदगी की हिफ़ाज़त न कर पाये उसे सत्ता में बने रहने का कोई हक़ नहीं। उप्र ‘सरकारी अराजकता’ के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। ये यूपी में ‘क़ानून-व्यवस्था का शून्यकाल है।”
https://twitter.com/panchayati_pt/status/1773653473982063057
गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की मौत पर राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, “उत्तर प्रदेश एक अलग तरह का प्रदेश बन गया है… मौत और हत्या का फर्क मिट गया है… मौत और हत्या का फर्क जब मिट जाए तो अराजकता होती है।”
https://twitter.com/AHindinews/status/1773584061954445554
गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की मौत पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा, “…जिस तरह से उनकी मृत्यु हुई है वो शक के घेरे में है और उसकी जांच होनी चाहिए।”
https://twitter.com/AHindinews/status/1773586076411535640
गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की मौत पर CPI(M) नेता बृंदा करात ने कहा, “उनकी(मुख्तार अंसारी) मौत हिरासत में हुई है और मौत होने से पहले उन्होंने कई बार बताया कि उन्हें धीमे-धीमे जहर दिया जा रहा है… निश्चित तौर पर ये बहुत संदिग्ध परिस्थिति है जिसमें उनकी मृत्यु हुई… कोई अगर डॉन है और उसके खिलाफ बहुत सारे मामले दर्ज हैं तो न्याय की प्रक्रिया के अनुसार सजा मिलनी चाहिए… बार-बार बीमार हो रहे थे, बार-बार कह रहे थे कि धीमा जहर दिया जा रहा है लेकिन इसमें कोई जांच नहीं की गई…”
https://twitter.com/AHindinews/status/1773595015014670795
गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की मौत पर JDU नेता के.सी. त्यागी ने कहा, “मुख्तार अंसारी एक आपराधिक प्रवृत्ति के नेता थे। दुर्भाग्य से वे लोकसभा और विधानसभा के भी सदस्य रह चुके थे। उनकी मृत्यु ने पूर्वांचल की राजनीति में काफी उथल-पुथल की है… सपा को इसे अपनी पार्टी की प्रतिष्ठा का सवाल नहीं बनाना चाहिए नहीं तो चुनाव में समाजवादी पार्टी को भारी नुकसान होगा।”
https://twitter.com/AHindinews/status/1773597902503555583