कांग्रेस को इनकम टैक्स ने 1800 करोड़ का नोटिस दिया है। लोकसभा चुनाव से पहले यह नोटिस कांग्रेस के लिए बड़ी मुसीबत लाई है। इससे पहले ही कांग्रेस का बैंक खाता सीज किया जा चुका है। कांग्रेस को यह नोटिस वित्त वर्ष 2017 – 2018 और 2020 – 2021 के लिए भेजा गया है।
कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि इनकम टैक्स के जिन नियमों की आड़ में कांग्रेस को परेशान किया जा रहा है, उन्हीं नियमों को लेकर BJP को छूट दी जा रही है। कांग्रेस का 14 लाख रुपए का वायलेशन बताकर ‘बीजेपी के इनकम टैक्स विभाग’ ने कांग्रेस के 135 करोड़ रुपए ले लिए। लेकिन BJP को 42 करोड़ रुपए का चंदा देने वालों का न कोई नाम है, न कोई पता है, उसपर कोई एक्शन नहीं लिया।
https://twitter.com/INCIndia/status/1773606288649527760
इनकम टैक्स ने बीजेपी के 42 करोड़ रुपए के वायलेशन पर तो आंख पर पट्टी बांध ली, लेकिन कांग्रेस के 14 लाख रुपए जो कि हमारे 23 नेताओं ने दिए हैं, जिनके नाम और पते भी हैं, उसके आधार पर हमारे 135 करोड़ रूपए छीनकर ले गए।
आयकर विभाग और चुनाव आयोग बीजेपी की कमी पर आंख बंद कर बैठे हुए हैं, उन्हें सिर्फ कांग्रेस नजर आती है। बीजेपी ने जिस तरह से आईटी विभाग के नियमों का उल्लंघन किया, उसकी समीक्षा से पता चलता है कि बीजेपी पर सात साल में 4,600 करोड़ रुपए की पेनल्टी लगती है। लेकिन उन्हें नजरअंदाज कर ‘बीजेपी के आईटी विभाग’ ने 5 साल का नोटिस भेजकर कांग्रेस से 1,823 करोड़ रुपए की मांग की है।
यह भी पढ़ें: बिहार महागठबंधन में हुआ सीटों का बंटवारा, कांग्रेस के खाते में आई 09 सीट
जब लोकसभा चुनाव की तारीखें घोषित हो चुकी हैं, तो ऐसे समय में आईटी विभाग द्वारा कांग्रेस पर गलत तरीके से पेनल्टी लगाई जा रही है, पैसों की मांग की जा रही है। ये बातें साफ इशारा करती हैं कि आईटी विभाग को बीजेपी की कमियां नजर नहीं आ रही हैं। इसलिए हमारी मांग है कि आईटी विभाग द्वारा बीजेपी को 4,600 करोड़ रुपए का नोटिस दिया जाना चाहिए।
इलेक्टोरल बॉन्ड घोटाले से बीजेपी ने करीब 8,250 करोड़ रुपए चंदा इकट्ठा किया
कांग्रेस महासचिव (संचार विभाग) जयराम रमेश ने कहा कि पूरे देश को पता चल गया है कि इलेक्टोरल बॉन्ड घोटाले से बीजेपी ने करीब 8,250 करोड़ रुपए चंदा इकट्ठा किया है। बीजेपी ने चंदा लेने का 4 रास्ता अपनाया है-
1. चंदा दो – धंधा लो
2. ठेका लो, चंदा दो
3. हफ्ता वसूली
4. शेल कंपनियों से चंदा लो
इलेक्टोरल बॉन्ड को सुप्रीम कोर्ट ने संविधान के खिलाफ बताया है। बीजेपी सरकार अलग-अलग तरीके से लगातार विपक्ष पार्टी को कमजोर करने का प्रयास कर रही है। लेकिन कांग्रेस पार्टी डरने वाली नहीं है।