आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली सीएम के घर पर मारपीट करने के आरोप में सीएम अरविंद केजरीवाल के सहायक विभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विभव को सीएम हाउस से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस विभव कुमार को सिविल लाइन पुलिस स्टेशन लेकर गई है। वहां से उसे अस्पताल ले जाया जाएगा।
https://twitter.com/ANI/status/1791730171793600841
स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट की हुई पुष्टि
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट में उनके साथ मारपीट की पुष्टि हो गई है। स्वाति मालीवाल का शुक्रवार को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में मेडिकल जांच किया गया। मेडिकल जांच में उनके बाएं पैर में, दाहिने आंख के नीचे और चेहरे पर चोट की पुस्टि हुई है। इसके साथ हीं उनके सर में भी चोट लगी है।
यह भी पढ़ें: स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट में चार जगह हुई चोट की पुष्टि
इस घटना की राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी संज्ञान लेते हुए विभव कुमार को नोटिस भेजा है। स्वाति मालीवाल ने पुलिस में भी FIR की है। शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल के घर पर स्वाति मालीवाल को लेकर क्राइम सीन रिक्रिएट करने पहुंची थी।
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने स्वाति मालीवाल पर लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी के साथ मिलकर पार्टी को बदनाम करने का आरोप लगाई थी। हालाँकि आप सांसद संजय सिंह ने प्रेस वार्ता में स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट की बात स्वीकारी थी। इसके साथ हीं यह मामला अरविंद केजरीवाल के संज्ञान में होने की बात कही थी।