आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट में उनके साथ मारपीट की पुष्टि हो गई है। स्वाति मालीवाल का शुक्रवार को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में मेडिकल जांच किया गया। मेडिकल जांच में उनके बाएं पैर में, दाहिने आंख के नीचे और चेहरे पर चोट की पुस्टि हुई है। इसके साथ हीं उनके सर में भी चोट लगी है।
MLC report of Swati Maliwal shows bruises over her left leg, right cheek
Read @ANI Story | https://t.co/XjnlWjOX4I#SwatiMaliwal #MLCReport pic.twitter.com/iS6p0QLkYr
— ANI Digital (@ani_digital) May 18, 2024
आपको बताए चलें की स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली सीएम हाउस में अरविंद केजरीवाल के सहायक विभव कुमार ने 13 मई को मारपीट की थी। इस घटना की राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी संज्ञान लेते हुए विभव कुमार को नोटिस भेजा है। स्वाति मालीवाल ने पुलिस में भी FIR की है। शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल के घर पर स्वाति मालीवाल को लेकर क्राइम सीन रिक्रिएट करने पहुंची थी।
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने स्वाति मालीवाल पर लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी के साथ मिलकर पार्टी को बदनाम करने का आरोप लगाई थी। हालाँकि आप सांसद संजय सिंह ने प्रेस वार्ता में स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट की बात स्वीकारी थी। इसके साथ हीं यह मामला अरविंद केजरीवाल के संज्ञान में होने की बात कही थी।
स्वाति मालीवाल ने ट्विटर के प्रोफाइल से हटाया केजरीवाल का फोटो
स्वाति मालीवाल ने ट्विटर के प्रोफाइल से केजरीवाल का फोटो हटाते हुए कहा कि पार्टी में कल के आए नेताओं से 20 साल पुरानी कार्यकर्ता को BJP का एजेंट बता दिया। दो दिन पहले पार्टी ने PC में सब सच क़बूल लिया था और आज U-टर्न। ये गुंडा पार्टी को धमका रहा है, मैं अरेस्ट हुआ तो सारे राज़ खोलूँगा। इसलिए ही लखनऊ से लेकर हर जगह शरण में घूम रहा है।
यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वाति मालीवाल से बदसलूकी करने वाले विभव कुमार को भेजा समन
उन्होने कहा कि आज विभव कुमार के दबाव में पार्टी ने हार मान ली और एक गुंडे को बचाने के लिए पूरी पार्टी से मेरे चरित्र पर सवाल उठाए गए। कोई बात नहीं, पूरे देश की महिलाओं के लिए अकेले ही लड़ती आई हूँ, अपने लिए भी लड़ूँगी। जमकर करैक्टर असैसीनैशन करो, वक़्त आने पर सब सच सामने आएगा!