आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोप में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार को राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लेते हुए समन भेजा है। साथ ही आज दिल्ली पुलिस के दो वरिष्ठ अधिकारी भी स्वाति मालीवाल के घर घटना की जानकरी लेने पहुंचे हैं।
राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट करने के आरोप में विभव कुमार को 17 मई की सुबह 11 बजे पेश होने का समन भेजा है। बृहस्पतिवार की सुबह इंडिया गठबंधन की प्रेस वार्ता करने लखनऊ पहुंचे अरविंद केजरीवाल के साथ विभव कुमार को देखा गया है। प्रेस वार्ता में जब केजरीवाल से स्वाति मालीवाल की घटना पर सवाल पूछा गया तो तो उन्होंने जवाब नहीं दिया। उनके बदले आप सांसद संजय सिंह ने उल्टा बीजेपी पर मणिपुर और प्रज्वल रेवन्ना को लेकर सवाल दागने लगे।
आम आदमी पार्टी ने माना, स्वाति मालीवाल के साथ हुई थी बदसलूकी
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को स्वीकारा था कि राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली के सीएम हाउस में बदसलूकी हुई थी। उन्होंने कहा था कि सोमवार की सुबह अरविंद केजरीवाल के आवास पर स्वाति मालिवाल मुलाकात करने पहुंची थी, वह ड्राइंग रूम में इंतज़ार कर रही थी तभी विभव कुमार(अरविंद केजरीवाल के PA) वहां आते हैं और वे स्वाति मालिवाल के साथ बेहद बदतमीज़ी की और अभद्रता की।
यह भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी ने स्वीकारा, स्वाति मालीवाल के साथ हुई थी बदसलूकी
आप सांसद ने बताया था कि इस पूरे मामले की जानकारी स्वाति मालिवाल ने पुलिस को दी। इस घटना की जितनी निंदा की जाय वह कम है। अरविंद केजरीवाल ने पूरी घटना को संज्ञान में लिया है और सख्त कार्रवाई करने को कहा है। स्वाति मालीवाल ने देश और समाज के लिए बड़े काम किये हैं। वह पार्टी की पुरानी और वरिष्ठ नेता में से एक हैं। हम सब उनके साथ हैं।