नीट परीक्षा पर चल रहा बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। नीट पेपर लीक होने और परीक्षा में धांधली को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं।
यह भी पढ़ें- NEET UG 2024 Result Update: नीट 2024 में 1563 स्टूडेंट्स के ‘ग्रेस मार्क्स’ रद्द, इस दिन होगा दोबारा एग्जाम
बता दें कि हाल ही में नीट धांधली पर दाखिल की गई याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा कि ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 छात्रों को फिर से परीक्षा देनी होगी। यानि कि कोर्ट ने नीट यूजी 2024 ग्रेस मार्क्स रद्द कर दिए हैं। 1563 स्टूडेंट्स जिन्हें ग्रेस मार्क्स मिले थे उनके रिजल्ट कैंसिल कर दिए गए हैं और ये भी कहा है कि इन्हें फिर से परीक्षा देनी होगी। जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच ने सुनवाई करते हुए कहा कि हम काउंसलिंग पर तो रोक नहीं लगाएंगे, इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी करके दो हफ्ते में जवाब मांगा है। मामले पर अब अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी।
https://twitter.com/panchayati_pt/status/1801876959812567273
वहीं, अभी भी बिहार के पटना में NEET परीक्षा मुद्दे पर छात्रों ने परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। NTA ने पहले 1563 छात्रों के लिए 23 जून 2024 को NEET (UG) – 2024 को फिर से आयोजित करने की घोषणा की है। याचिकाकर्ताओं ने NEET परीक्षा में 1563 कैंडिडेट्स को दिए गए ग्रेस मार्क्स पर आपत्ति जताई थी।