उत्तराखंड से एक दुखद खबर आ रही है। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में एक बड़ा हादसा हो गया जहां, एक टैंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में जा गिरा। इस हादसे में अभी तक नौ लोगों के मरने की खबर है वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार अभी तक 12 लोगों को रेस्क्यू किया गया और कई लोग अभी भी फंसे हैं। बताया जा रहा है कि टैंपो ट्रैवलर में 26 लोग सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन जिला आपदा प्रबंधन, डीडीआरएफ समेत अन्य टीम मौके पर मौजूद हैं और बचाव कार्य जारी है।
यह भी पढ़ें- NEET UG Result: पटना में नीट परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन, पढ़ें कहां-कैसा है माहौल?
घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर पोस्ट किया, जनपद रुद्रप्रयाग में टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है। घायलों को नज़दीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार हेतु भेज दिया गया है। ज़िलाधिकारी को घटना की जाँच के आदेश दे दिए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया, "…घायलों को चिकित्सा के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों में भेज दिया गया है। जिला मजिस्ट्रेट को मामले की जांच करने के आदेश दिए गए हैं…" https://t.co/0CIJRu8BjD pic.twitter.com/aa0fWf9OXW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2024
“…घायलों को चिकित्सा के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों में भेज दिया गया है। जिला मजिस्ट्रेट को मामले की जांच करने के आदेश दिए गए हैं…”