बेंगलुरु के इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में बड़ा अपडेट आया है। पुलिस ने अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया , सास निशा सिंघानिया और साले अनुराग को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) शिवकुमार ने खुद ये जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि अतुल की पत्नी को गुरुग्राम से और सास व साले को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया है। तीनों को कोर्ट में पेश करके 14 दिनों की हिरासत में भेज दिया गया है।
बता दें कि बेंगलुरु में AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने 10 दिसंबर को पत्नी निकिता सिंघानिया से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पहले अतुल ने 90 मिनट का वीडियो बनाया और 24 पेज का सुसाइड नोट लिखा। इसके साथ ही उन्होंने यूपी के जौनपुर फैमिली कोर्ट के जज रीता कौशिक को भी आत्महत्या करने कारण बताया।
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी का नेहरू-गांधी परिवार पर पांच बड़ा हमला…
अतुल सुभाष ने कहा कि मेरी पत्नी ने ये केस सेटल करने के लिए पहले 1 करोड़ रुपए की मांग की थी, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 3 करोड़ रुपए कर दिया। उन्होंने कहा कि जब इस 3 करोड़ रुपए की मांग के बारे में उन्होंने जौनपुर की फैमिली कोर्ट की जज को बताया तो उन्होंने भी पत्नी का साथ दिया।
अतुल ने कहा कि मैंने जज को बताया कि NCRB की रिपोर्ट बताती हैं कि देश में बहुत सारे पुरुष झूठे केस की वजह से आत्महत्या कर रहे हैं, तो जज ने मुझे कहा कि तुम आत्महत्या क्यों नहीं कर लेते हो। इतना कहकर जज हंस पड़ी और कहा कि ये केस झूठे ही होते हैं, तुम परिवार के बारे में सोचो और केस को सेटल करो। इसके साथ ही उन्होंने कह कि जज ने केस सेटल करने के लिए 5 लाख रुपए की मांग की।
2019 में हुई थी शादी
AI इंजीनियर अतुल सुभाष की शादी 2019 में निकिता सिंघानिया से हुई थी। कुछ दिनों बाद निकिता अचानक बेंगलुरु से वापस जौनपुर लौट आई। निकिता ने अतुल और उसके फैमिली के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का केस किया।