बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मैच के दौरान कोहली के पीछे पड़ी ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने अपनी सारी हदें की पार कर दीं तो गावस्कर-पठान हुए लाल पीले..
टीम इण्डिया से टक्कर लेते जैसा अजीबोगरीब हाल क्रिकेट का दिख रहा है ऑस्ट्रेलिया की धरती पर वैसा ही अभद्र व्यवहार भी दिखाई दे रहा है ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का. लेकिन हर बुराई को अच्छाई सबको जरूर सिखाती है. उसी तरह जवाब दिया इस दुर्व्यवहार का भारत की तरफ से गावस्कर और पठान ने.
आया गुस्सा तो कलाई खोल दी ऑस्ट्रेलिया की
दुनिया देख रही है जो हरकतें ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी और वहां का मीडिया कर रहा है. स्लेजिंग के लिए बदनाम ऑस्ट्रेलिया को भारत हमेशा नज़रअंदाज़ करता आया है किन्तु अब ज़माना बदल गया है. भारतीय खिलाड़ी जवाब देना सीख गए हैं.
सज्जन लोगों का खेल कहा जाता है क्रिकेट किन्तु ऑस्ट्रेलिया में खेलते समय ऑस्ट्रेलिया कभी सज्जनता नहीं दिखाता – न ही उनके खिलाडी न ही दर्शक और न ही वहां का मीडिया. हाल ही में कोस्तास और कोहली के बीच मैदान में हुए विवाद में ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने दुर्जनता का परिचय देते हुए कोहली को जोकर तक कह डाला.
पठान गावस्कर ने लगाईं क्लास
बात यहां समाप्त नहीं हुई. कोहली के पीछे पड़ी ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को भारत के दो विश्वविख्यात भारतीय खिलाडियों ने नहीं बख्शा और दुनिया के सामने उनके दोगले चरित्र के धागे खोल दिए. क्रिकेट लीजेंड सुनील गावस्कर और पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने अभद्रता का ऐतिहासिक परिचय दे रही ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की जमकर क्लास लगा दी.
मीडिया की ओछी हरकतें जारी हैं
AUS v IND: ऑस्ट्रेलिया (Australia) और भारत (India) के बीच चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का चौथा क्रिकेट टेस्ट मैच जारी है. बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) मैच का मेलबर्न (Melbourne) के मैदान में आज दूसरा दिन है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया (Australian Media) अपनी ओछी हरकतों से अपने राष्ट्रीय चरित्र का परिचय देने से बाज नहीं आ रहा है.
टीम इण्डिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी किया था विवाद
इसके पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया (Australian Media) ने टीम इण्डिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस में विवाद पैदा किया था. अब भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) को ऑस्ट्रेलिया का मीडिया लगातार निशाने पर ले रहा है. सैम कोंस्टास के साथ हुए कोहली के विवाद के बाद तो ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने अपनी सभी सीमाएं पार कर दी हैं.
बोल कर नहीं बल्कि दिखा कर किया अपमान
BGT की शुरुआत के पहले जिस ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने विराट कोहली शुरूआती दो मैचों के दौरान किंग कोहली कहा था अब उसी कोहली के लिए जोकर का टैग दिया जा रहा है. ये टैग बोल कर नहीं बल्कि दिखा कर दिया जा रहा है याने ऑस्ट्रेलियाई न्यूज़ पेपर्स में कोहली की जोकर वाली फोटो छापी गई है जिस पर लिखा है – क्लाउन कोहली!
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: कोहली को गुस्सा क्यों आता है? -क्यों 19 साल के खिलाड़ी ने विराट को मारा कंधा, जानिए यहां
गुस्से में पठान ने लगा डाली डाट
स्टार स्पोर्ट्स के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कमेंट्री कर रहे इरफान पठान ने साफ़ कहा-
इस देश के जो न्यूजपेपर हैं और जो मीडिया है और साथ ही यहां के जो पूर्व क्रिकेटर हैं, उन्होंने दोगलेपन की सीमाएं पार कर दी हैं. आप एक बार किसी को राजा बनाते हो और उसके बाद उसकी आक्रामकता पर आप बदल जाते हो. और आप उसे जोकर बुला रहे हो. राजा के बाद जोकर कहने का मतलब है कि आप उसे बेचना चाहते हो, आप अपनी कमाई के लिए विराट कोहली का इस्तेमाल कर रहे और उनके ऊपर चढ़ने की कोशिश रहे हो!
आगे कहा पठान ने
आप कोहली की मार्केट वेल्यू जानते हैं और उसका फायदा उठाकर आप चित भी मेरी पट मेरी कर रहे हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर के रूप में हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. ऐसा बहुत सालों से हो रहा है, आगे भी होगा, अगर हमने इस बात का यहां ही विरोध नहीं किया तो ये चलता रहेगा.
सुनील गावस्कर ने भी सुनाई खरी-खरी
पठान की भाँति सुनील गावस्कर ने कहा कि इन पर तो वही बात लागू होती है कि हम करेंगे तो ठीक है, लेकिन आप करेंगे तो वो ठीक नहीं है. गावस्कर ने कहा कि साल 1977 से ये लोग ऐसा ही करते आ रहे हैं और इनके लिए तभी से ऐसा कहा जा रहा है कि ये ऑस्ट्रेलियाई मीडिया है जो 12वें खिलाड़ी के तौर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए काम करता है!