बॉलीवुड के खिलाड़ियों के खिलाड़ी अक्षय कुमार एक दमदार फिल्म लेकर आ रहे हैं। एक्शन फिल्मों के बाद अक्षय इसमें आपको नए अंदाज में नजर आएंगे। फिल्म का नाम है सरफिरा (Sarfira film) और अक्षय, राधिका मदान (Radhika Madan) के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। ये फिल्म थोड़ी हटकर होगी। फिल्म स्टार अक्षय कुमार ने फिल्म का अनाउंसमेंट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
वीडियो शेयर के साथ ही अक्षय ने फिल्म की रिलीज डेट भी बता दी है। अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- #सरफिरा केवल 12 जुलाई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।” ये फिल्म तमिल स्टार सूर्या की नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म सोरारई पोटरु (Soorarai Pottru) का हिंदी रीमेक है।
यह भी पढ़ें- Elvish Yadav Video Viral: यूट्यूबर एल्विश यादव ने रेस्टोरेंट में शख्स को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल; सामने आई ये वजह
फिल्म में आपको अक्षय कुमार के साथ परेश रावल, राधिका मदान और सीमा बिस्वास नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन सुधा कोंगरा ने किया है। जिन्होंने इससे पहले ‘ इरुद्धि सुत्तरु और ‘साला खड़ूस’ का भी निर्देशन किया है। फिल्म का एक वीडियो शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा है, “इतने बड़े सपने देखो, वे तुम्हें पागल कहते हैं! #सरफिरा केवल 12 जुलाई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।”
अक्षय कुमार की हिट फिल्में
अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म छोटे मियां, बड़े मियां का भी फैंस को बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि इससे पहले अक्षय कुमार ने बेबी, एयरलिफ्ट, टॉयलेट: एक प्रेम कथा और स्पेशल 26 में दमदार अभिनय किया।
‘भूल भुलैया 3’ में अक्षय की एंट्री पर चर्चा
फिल्म भूल भुलैया भी इन दिनों चर्चाओं में है। इसका कारण ये है इसके तीसरे पार्ट ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3 ) की तैयारी चल रही है। बता दें कि हाल ही में कार्तिक आर्यन ने फिल्म में अपनी मौजूदगी पर मुहर लगाई थी और बताया था कि उनके साथ मंजुलिका यानी विद्या बालन (Vidya Balan) भी होंगी। लेकिन अब अक्षय कुमार का नाम भी सामने आ रहा है।
बता दें कि भूल भुलैया पार्ट एक 2007 में आई थी। जिसमें अक्षय कुमार और विद्या बालन ने अपने अभिनय से सबको गदगद कर दिया था। अब अगर फिल्म के तीसरे पार्ट में दोनों फिर साथ में दिखेंगे तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं होगा।