एकबार फिर आईपीएल उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड स्टार्स का जमावड़ा होने जा रहा है। आईपीएल 2024 का उद्घाटन मैच 22 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला रात 8 बजे एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले आईपीएल का उद्घाटन समारोह शाम 630 बजे से शुरू होगा।
चेन्नई सुपर किंग्स नौवीं बार आईपीएल का उद्घाटन मैच खेलने जा रही है। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स 2009, 2011, 2012, 2018, 2019, 2020, 2022 और 2023 में उद्घाटन मैच खेल चुकी है। चेन्नई सुपर किंग्स अबतक पांच बार आईपीएल का ख़िताब जीत चुकी है। महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हुए लोगों को खेलते हुए नजर आएंगे।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) उद्घाटन समारोह में एकबार फिर बॉलीवुड स्टार्स धमाल मचाएंगे। इस बार के उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड फिल्म अभिनेता, खिलाड़ी के नाम से मशहूर अक्षय कुमार, एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ, बॉलीवुड पार्श्व गायक सोनू निगम और ए आर रहमान अपने प्रदर्शन से आईपीएल के उद्घाटन समारोह में चार चाँद लगाएंगे।
यह भी पढ़ें: BCCI ने बता दिया; ऋषभ पंत, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद शमी खेल पाएंगे आईपीएल या नहीं
आईपीएल का पहला मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा
आईपीएल का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 22 मार्च को एमए चिदंबरम स्टेडियममें शाम 8 बजे से खेला जाएगा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने बदली अपनी जर्सी ?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने इवेंट की शुरुआत आज 19 मार्च को आरसीबी अनबॉक्स इवेंट की शुरुआत कर की। इससे पहले गेंदबाज मोहम्मद सिराज की एक तस्वीर सामने आई है जिससे कयास लगाया जा रहा है कि आरसीबी अपना जर्सी बदलने जा रही है। इस तस्वीर में जर्सी लाल और नील रंग का दिखाई दे रहा है। वहीं कई लोगों का कहना है कि आरसीबी के जर्सी का रंग वही पुराना वाला ही रहेगा। जो काला और लाल रंग को मिलाकर बना हुआ है।