इन्फोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति (NR Narayana Murthy) इन दिनों सुर्खियों में हैं। देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस के मालिक ने अपने चार महीने के पोते को एक ऐसा गिफ्ट दिया है जिसे सुनकर लोग हैरान हैं। एनआर नारायण मूर्ति ने अपने चार महीने के पोते एकाग्र रोहन मूर्ति को 240 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर गिफ्ट किए हैं। ये खबर पूरे सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है।
बता दें कि नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी सुधा मूर्ति पिछले साल नवंबर में दादा-दादी बने थे। एकाग्र रोहन मूर्ति के माता-पिता रोहन मूर्ति और अपर्णा कृष्णन हैं।
यह भी पढ़ें- Gemini AI: आईफोन वालों के लिए गुड न्यूज! iPhone यूजर्स को जल्द मिलेगा जेमिनी एआई, पढ़ें क्या होता है?
देश के सबसे कम उम्र के शेयरहोल्डर
इसके साथ इन्फोसिस में नारायण मूर्ति की हिस्सेदारी 0.36 प्रतिशत घट गई है। नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी सुधा मूर्ति पिछले वर्ष नवंबर में दादा-दादी बने थे।
देश के सबसे कम उम्र के शेयरहोल्डर
बता दें एकाग्र के माता-पिता रोहन मूर्ति और अपर्णा कृष्णन हैं। इसी के साथ एकाग्र इस फेमस आईटी कंपनी में देश के सबसे कम उम्र के शेयरहोल्डर बन गए हैं। स्टॉक एक्सचेंज ने शुक्रवार को ये जानकारी शेयर की थी कि नारायण मूर्ति ने करीब 15 लाख शेयर अपने पोते के नाम ट्रांसफर किए हैं।
नारायण मूर्ति ने 1981 में इंफोसिस की स्थापना की। इंफोसिस, आज, अमेरिका में NYSEऔर मुंबई में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध एक अत्यधिक नवीन सॉफ्टवेयर सेवा वैश्विक कंपनी है। यह एक भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में से एक है जिसके पास 30 जून 2008 को (सहायकों सहित) 94,379 से अधिक कर्मचारी हैं।
ऐसे शुरू हुई कंपनी
1981 में, नारायण मूर्ति ने अपने छह दोस्तों के साथ इंफोसिस टेक्नोलॉजीज की स्थापना की। उनमें से किसी के पास कंपनी शुरू करने के लिए पैसे नहीं थे, लेकिन सौभाग्य से उनकी पत्नी सुधा मूर्ति, जो टाटा इंडस्ट्रीज में इंजीनियर थीं, ने 10,000 रुपये (लगभग 250 अमेरिकी डॉलर) बचाए थे, जो उन्होंने कंपनी शुरू करने के लिए दान किए थे। सुधा मूर्ति एक भारतीय शिक्षिका और लेखिका हैं। इसके अलावा यह इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष भी हैं।
ये है नारायण मूर्ति का परिवार
नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति के दो बच्चे हैं। बेटे का नाम रोहन मूर्ति और बेटी का अक्षता है। बेटे रोहन की शादी अपर्णा कृष्णन से हुई है। जिनका पिछले साल नवंबर में एक बेटा हुआ जिनका नाम एकाग्र है। वहीं बेटी अक्षता मूर्ति ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी हैं। जिनकी दो बेटियां हैं।