कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने लोकसभा चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इससे पहले कांग्रेस ने 39 उम्मीदवारों की जारी की थी जिसमें मुख्य रूप से राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल का नाम शामिल था। भजपा ने अपनी पहली सूची में ही 195 उम्मीदवारों का एलान कर दिया था। जिसमे पीएम मोदी, अमित शाह, स्मृति ईरानी, राजनाथ सिंह आदि का नाम शामिल था।
कांग्रेस द्वार जारी की गई लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी सूची में सबसे प्रमुख नाम मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को छिंदवाड़ा से और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को जालौर से और हाल ही में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए सांसद राहुल कस्वां को चूरू लोकसभा से उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा असम कांग्रेस के बड़े नेताओं में शामिल गौरव गगोई को जोरहाट से उम्मीदवार बनाया है।
https://twitter.com/INCIndia/status/1767535484698304796
केसी वेणुगोपाल ने बताया की कांग्रेस चुनाव समिति ने असम, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और दमन और दीव से चुनाव लड़ने के लिए 43 उम्मीदवारों का चयन किया है। जिसमे से 10 उम्मीदवार सामान्य वर्ग से हैं। 33 उम्मीदवार एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक समूह से हैं। वहीं उन्होंने बताया कि 25 उम्मीदवार 50 वर्ष से कम आयु के, 8 उम्मीदवार 51-60 आयु वर्ग के और 10 लोग 61-70 आयु वर्ग के हैं। 76.7% उम्मीदवार एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक समूहों से हैं।
यह भी पढ़ें: नायब सिंह सैनी ने लिया हरियाणा के सीएम पद की शपथ, पैर छू कर लिया खट्टर का आशीर्वाद
https://twitter.com/INCIndia/status/1767535771144106461