हरियाणा के नए सीएम नायब सिंह सैनी ने अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली। इसी के साथ आज सुबह से ही हरियाणा की राजनीति में जारी हलचल थमती हुई दिख रही है। नायब सिंह ने सीएम पद की शपथ लेने के बाद पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। नायब सिंह सैनी अभी कुरुक्षेत्र से सांसद भी हैं। वह हरियाणा के बीजेपी अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
https://twitter.com/NayabSainiBJP/status/1767528896067760607
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ कंवरपाल सिंह, मूलचंद शर्मा, रंजीत सिंह, बनवारी लाल और जयप्रकाश दलाल ने मंत्री पद की सपथ ली। कंवर पाल सिंह हरियाणा सरकर में शिक्षा एवं वन मंत्री रह चुके हैं।
मूलचंद शर्मा खट्टर सरकार में परिवहन और खनन मंत्री, रंजीत सिंह खट्टर सरकार में ऊर्जा एवं बिजली मंत्री, जयप्रकाश दलाल कृषि एवं किसान कल्याण, पशुपालन और डेरी मतस्य मंत्री एवं बनवारी लाल सहकारिता एवं जन स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं।
दुष्यंत चौटाला ने जनता का जताया आभार
आपने मुझे हरियाणा के उपमुख्यमंत्री के रूप में प्रदेश की सेवा करने का अवसर दिया इसको मैं अपना सौभाग्य मानता हूँ और हरियाणा के प्रत्येक व्यक्ति का दिल की ग़हराइयों से आभार प्रकट करता हूँ। हरियाणा के हित और जनता के कार्यों के लिए आपका समर्थन और सहयोग मेरे लिए हमेशा ऊर्जादायक रहा है। सीमित समय और सीमित संख्या के साथ हमने दिन रात हरियाणा के हितों की रक्षा के लिए लगाए हैं। हमने हरियाणा के हर वर्ग और हर क्षेत्र के काम सरकार में करवाये हैं।
यह भी पढ़ें: LCA Tejas: तेजस एयरक्राफ्ट राजस्थान में हुआ क्रैश, पायलट सुरक्षित
हमारे मुश्किल और संघर्ष के दौर में आपने हम पर जो भरोसा लगातार जताया है और जो साथ हमेशा दिया है उसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि जननायक चौधरी देवीलाल जी के कदमों पर चलते हुए, मैं हरियाणा और हरियाणा के लोगों के हितों की रक्षा के लिए सदैव समर्पित रहूंगा। हरियाणा के लोगों की सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा के हमारे प्रयास लगातार जारी रहेंगे। सहयोग और साथ के लिए प्रत्येक हरियाणावासी का आभार प्रकट करता हूँ।
https://twitter.com/Dchautala/status/1767516044086956192