राजस्थान के जैसलमेर तेजस एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि पायलट सुरक्षित ईजैक्ट करने में सफल रहा। यह हादसा जैसलमेर के जवाहर नगर में हुआ है। भारतीय सेना का जिस एयरक्राफ्ट का क्रैश हुआ है उसका नाम LCA तेजस है यानि इसका पूरा नाम लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस था। सेना ने तुरंत इसके कोर्ट ऑफ़ इंक्वारी का आदेश दे दिया है। हादसे के समय यह एयरक्राफ्ट ट्रेनिंग पर था।
https://twitter.com/anishsingh21/status/1767482449993359599
सेना ने जाँच के आदेश दे दिए हैं लेकिन इस तरह की देशवासियों को चिंतित करता है। पिछले सालों में इस तरह की कई घटनाएं सामने आए हैं। भारतीय सुरक्षा व्यवस्था के लिए यह चिंता और गहन करने का विषय है। देश में रक्षा के क्षेत्र में टेक्नोलॉजी की आवश्यकता है। सरकार तो उच्च मापदंड के एयरक्राफ्ट खरीद रही है लेकिन उसको चलाने के लिए प्रॉपर ट्रेनिंग की जरुरत है पायलटों की। यह भी देखा जा रहा है कि पायलटों की कमी की समस्या से भी देश जूझ रहा है। इस तरह की घटना से देश का आर्थिक हानि तो होती ही है लेकिन कई बार मानव बल की भी हानि हो जाती है। सम्बंधित विभाग को यह सुनिश्चित करना चाहिए की उचित मापदंड और प्रक्रिया का पालन किया जाय जिससे की भविष्य में ऐसी दुर्घटना से बचा जा सके।