कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड और प्रवक्ता सुप्रिया का कंगना पर किया गया अप्रिय पोस्ट कांग्रेस के लिए भारी पड़ता जा रहा है। इस मामले में अब राष्ट्रीय महिला आयोग की भी इंट्री हो गई है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले पर ट्वीट कर कहा कि सुप्रिया श्रीनेत और एच.एस. के अपमानजनक आचरण से स्तब्ध है। कंगना पर की गई टिप्पणी को अभद्र एवं अपमानजनक बताए हुए महिला आयोग ने कहा कि सोशल मीडिया पर ऐसा व्यवहार असहनीय और महिलाओं की गरिमा के खिलाफ है। इस मामले को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने भारत के चुनाव आयुक्त को पत्र भेजकर उनके खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
बीजेपी सोशल मीडिया हेड अमित मालवीय ने सुप्रिया के सफाई पर कहा कि यदि आपका अकाउंट वही पोस्ट कर रहा है जो पैरोडी अकाउंट पोस्ट करता है, तो इसका सीधा सा मतलब है कि दोनों अकाउंट के एडमिन एक ही हैं। ऐसा करने के लिए व्यक्ति को विक्षिप्त होने की हद तक आत्म-अभिमानी होना पड़ता है। साथ ही, ऐसी आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने और बच निकलने के लिए एडमिन की आपके बारे में बहुत कम राय होनी चाहिए।
सुप्रिया श्रीनेत ने सफाई में क्या कहा ?
सुप्रिया श्रीनेत ने अपनी सफाई में कही कि मेरे फेसबुक और इंस्टा के अकाउंट पर कई लोगों का एक्सेस है. इसमें से किसी व्यक्ति ने आज एक बेहद घृणित और आपत्तिजनक पोस्ट किया था. मुझे जैसे ही इसकी जानकारी हुई मैंने वह पोस्ट हटा दिया. जो भी मुझे जानते हैं, वह यह अच्छी तरह से जानते हैं कि मैं किसी भी महिला के लिए व्यक्तिगत भोंडी बात नहीं करती हूँ. मेरी जानकारी में आया है कि यह पोस्ट पहले एक पैरोडी अकाउंट (@Supriyaparody) पर चल रहा था. यहां से किसी ने यह पोस्ट उठाकर मेरे अकाउंट पर पोस्ट कर दिया. मैं ऐसा करने वाले की पहचान में लगी हूं. साथ ही मेरे नाम का दुरूपयोग कर बनाए गए पैरोडी अकाउंट को भी X में रिपोर्ट किया है.
हिमाचल के पूर्व सीएम ने बताया हिमाचल का अपमान
यह भी पढ़ें: बीजेपी ने वरुण गांधी का टिकट काटा, पीलीभीत से हैं सांसद
कंगना ने क्या कहा ?
कंगना ने सुप्रिया श्रीनेत के पोस्ट पर कहा कि हमें अपनी बेटियों को पूर्वाग्रहों के बंधनों से मुक्त करना चाहिए, हमें उनके शरीर के अंगों के बारे में जिज्ञासा से ऊपर उठना चाहिए और सबसे बढ़कर हमें जीवन या परिस्थितियों को चुनौती देने वाली यौनकर्मियों को किसी प्रकार के दुर्व्यवहार या अपमान के रूप में इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। हर महिला अपनी गरिमा की हकदार है।