कोरोना वैक्सीन के बवाल के बाद से लोगों के मन में एक डर बैठ गया है। लोग अब ये चेक करने में लगे हैं कि उन्हें कौन सी वैक्सीन लगाई गई थी। ज्ञात हो कि हाल ही में कोविडशील्ड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनिका ने ब्रिटेन की कोर्ट में माना है कि वैक्सीन के साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं। जिसके बाद से लोगों में डर बैठ गया है।
यह भी पढ़ें- VIDEO: वाराणसी में जिम में एक्सरसाइज करते युवक की मौत, जमीन पर तड़पते हुए वीडियो सामने आया
इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से अहम जानकारी सामने आ रही है। कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट से पीएम मोदी की फोटो हटा दी गयी है। मीडिया सूत्रों के हवाले से खबर है कि CoWIN प्रमाणपत्रों में ये बदलाव किया गया है।
सरकार ने कोविन सर्टिफिकेट से पीएम मोदी की तस्वीर हटा दी है। पहले उनकी तस्वीर को प्रमुखता से जगह दी गई थी और लिखा गया था- 'साथ मिलकर, भारत कोरोना को हरा देगा।' सरकार ने टीकाकरण के श्रेय पीएम मोदी को दिया था। इस मामले पर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय का बयान सामने आया है। pic.twitter.com/JIkTHvpTR3
— Panchayati Times (@panchayati_pt) May 2, 2024
बता दें कि कोराना महामारी के दौरान वैक्सी,नेशन के बाद जो सर्टिफिकेट दिए जाते थे उस पर पीएम मोदी की तस्वीर होती थी साथ ही कैप्शन में ‘Together, India will defeat COVID-19’ लिखा होता था। लेकिन अब ना तो पीएम मोदी की फोटो दिख रही है ना ही कैप्शन। अब इसे लेकर लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
संदीप मनुधाने नाम के एक एक्स यूजर अपने वॉल पर पोस्ट डाला है और अपने कोविड वैक्सीन के सर्टिफिकेट की फोटो भी डाली है। उन्होंने लिखा, “मोदी जी अब कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट पर नजर नहीं आ रहे हैं। इसे चेक करने के लिए अभी वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड किया, उनकी तस्वीर इस पर से गायब हो चुकी है।”
Modi ji no more visible on Covid Vaccine certificates
Just downloaded to check – yes, his pic is gone 😂#Covishield #vaccineSideEffects #Nomorepicture #CovidVaccines pic.twitter.com/nvvnI9ZqvC
— Sandeep Manudhane (@sandeep_PT) May 1, 2024
कोविड वैक्सीन को लेकर हाल ही में जो खबर आई थी उसके बाद से लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। हालांकि इस पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि आचार संहिता के मद्देनजर ऐसा किया गया है।
बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब पीएम की तस्वीर कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट से हटाई गई हो। 2022 में जब गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव चल रहे थे उस वक्त भी वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट से फोटो हटाई गई थी। और चुनाव आयोग ने तब भी यही कहा था कि आचार संहिता के चलते ऐसा कदम उठाया गया है।