कैसरगंज लोकसभा चुनाव 2024: लोकसभा चुनाव के पहले दो चरण का चुनाव हो चुका है। तीसरे चरण के लिए 7 मई को वोट डाले जाएंगे। एकबार फिर सांसद आपके बीच वोट मांगने जाएंगे। नए वादे करेंगे, नए इरादे का इजहार करेंगे। आप उनके बातों में आएं, उससे पहले उन सांसद महोदय का पिछले पांच साल का रिकॉर्ड जान लीजिये। सांसद महोदय ने संसद में कितना सवाल पूछा है, संसद निधि कितना खर्च किया है, कितने दिन संसद में उपस्थित रहें हैं ? ये सब जानकारी हम आपके लिए एक जगह इकट्ठा कर के लाए हैं।
https://twitter.com/b_bhushansharan/status/1784948894021148802
कैसरगंज लोकसभा चुनाव 2019 का नतीजा
जहां तक बात 2019 लोकसभा चुनाव के नतीजों की करें तो एनडीए गठबंधन में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े सांसद बृजभूषण शरण सिंह को 581,358 वोट और दूसरे स्थान पर बसपा के चंद्रदेव राम यादव आए थें जिनको 3,19,757 वोट मिला था। इस बार बीजेपी ने अबतक अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है। कयास लगाया जा रहा है कि बीजेपी यहाँ से वर्तमान सांसद बृजभूषण सिंह की जगह उनके छोटे बेटे करण भूषण सिंह को उम्मीदवार बना सकती है। 2019 में सपा, रालोद और बसपा एक साथ मिल कर चुनाव लड़ी थी। इसके बाद भी बीजेपी ने यहां से जीत दर्ज कर ली। इस बार बीजेपी का रालोद के साथ गठबंधन हो गया है। वहीं बसपा अकेले मैदान में उतरी है। सपा कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है।
कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने संसद में कितने सवाल पूछे ओर कितने दिन उपस्थित रहें ?
कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने संसद में पिछले पांच साल में 148 प्रश्न पूछे और 02 डिबेट में भाग लिया। उनकी संसद में उपस्थिति 87% रही।
कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सांसद निधि का कितना खर्च किया ?
कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र में अपने संसदीय फंड से 12.3074 करोड़ खर्च किया है। सरकार ने कुल 12.06740 करोड़ रुपया जारी किया जिसमें से 0.3479 करोड़ खर्च नहीं हुआ।
कैसरगंज लोकसभा का जातीय समीकरण
कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र में जातीय समीकरण की बात करें तो यहां ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है। कैसरगंज लोकसभा में ब्राह्मण 20 फीसदी, दलित 18 फीसदी, राजपूत 10 फीसदी, यादव 12 फीसदी, निषाद 9 फीसदी, कुर्मी 7 फीसदी और मुस्लिम 18 फीसदी मतदाता है।
कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र के 5 विधानसभा का क्या हाल है?
कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र में कुल 5 विधानसभा में से बीजेपी का कब्ज़ा चार विधानसभा में है। वहीं एक पर समाजवादी पार्टी का कब्ज़ा है।
कैसरगंज लोकसभा में किस चरण में कब वोट डाले जाएंगे ?
कैसरगंज लोकसभा में पांचवें चरण में 20 मई को वोट डाले जायेंगे।
यह भी पढ़ें: उत्तरप्रदेश लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होगा; जानें कब, कहां डाले जायेंगे वोट?
कैसरगंज लोकसभा का चुनाव इंडिया गठबंधन से कौन लड़ेगा ?
कैसरगंज लोकसभा से इंडिया गठबंधन की ओर से अभी उम्मीदवार नहीं उतारा गया है। यह सीट इंडिया गठबंधन में सपा के खाते में गई है। वहीं बसपा ने नरेंद्र पांडेय को उम्मीदवार बनाया है।
कैसरगंज लोकसभा चुनाव का नतीजा
कैसरगंज लोकसभा चुनाव का नतीजा 4 जून को आएगा। इसी दिन पता चल पाएगा कि कैसरगंज की जनता एक बार फिर बीजेपी को मौका देती है या इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को मौका देती है।