Delhi Nursery Admission 2025: दिल्ली में नर्सरी एडमिशन पर एक बड़ा अपडेट आया है। दिल्ली के करीब 1,741 प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी के लिए एडमिशन प्रोसेस 28 नवंबर यानी आज से शुरू हो गई है। बता दें कि दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने 12 नवंबर को एक सर्कुलर जारी किया था जिसमें एडमिशन पर जानकारी दी गई थी।
सर्कुलर में कहा गया था कि, 2025-26 सेशन के लिए दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी, केजी और पहली कक्षा के लिए प्रवेश प्रक्रिया 28 नवंबर से शुरू होगी। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट करने की आखिरी तारीख 20 दिसंबर होगी और प्रवेश सूची 17 जनवरी 2025 को जारी की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Delhi-NCR में कैसा होगा आने वाले दिनों का मौसम, IMD ने जारी किया बारिश का येलो अलर्ट!
इस दौरान माता-पिता अपनी पसंद के स्कूल में आवेदन कर सकते हैं। सामान्य सीटों के लिए 75% आरक्षण है, और शेष सीटें EWS/DG श्रेणी तथा स्कूल स्टाफ के बच्चों के लिए आरक्षित हैं।
ये है आयु सीमा
नर्सरी: 3 से 4 वर्ष
केजी: 4 से 5 वर्ष
कक्षा 1: 5 से 6 वर्ष
ये बातें जानना भी जरूरी
- प्रवेश प्रक्रिया में पॉइंट सिस्टम लागू है।
- फॉर्म शुल्क: 25 रुपये।
- दस्तावेज़ों में जन्म प्रमाण पत्र, पते का प्रमाण, पासपोर्ट साइज़ फोटो आदि आवश्यक हैं