बिहार से एक हैरान करने वाली खबर आई है। बिहार के बेतिया जिले में शिक्षा अधिकारी के घर रेड पड़ी, जिसमें इतना कैश बरामद हुआ कि अधिकारी भी हैरान हो गए। 23 जनवरी की सुबह विजिलेंस की टीम ने एक शिक्षा अधिकारी के घर छापा मारा जिसमें 500 रुपये के नोटों से भरा पूरा कमरा पाया गया।
यह भी पढ़ें- अब प्राकृतिक आपदाओं का पहले ही लग जाएगा पता, केरल में दुनिया का पहला डिजास्टर अलर्ट सिस्टम ‘कवचम’ लॉन्च
बताया जा रहा है कि, विजिलेंस की टीम गुरुवार सुबह जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) रजनीकांत प्रवीण के घर पहुंची। छापा मारा और इतना कैश निकला कि पैसे गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी। शिक्षा अधिकारी से टीम पूछताछ कर रही है। बिहार के बेतिया में जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) के आवास पर विजिलेंस विभाग की छापेमारी जारी है। विजिलेंस को शिकायत मिली थी कि डीईओ रजनीकांत प्रवीण ने अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित की है। इसी शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। पटना से पहुंची विजिलेंस की टीम सुबह से ही रजनीकांत प्रवीण के बेतिया स्थित किराए के मकान में मौजूद है। रजनीकांत प्रवीण से पूछताछ की जा रही है और मौके से बड़ी मात्रा में नकदी बरामद हुई है।