जम्मू-कश्मीर में पिछले कई दिनों से तनाव की स्थिति बनी हुई है। भारत-पाक टेंशन के बीच जम्मू में आतंकी हलचल से फिर परेशान कर दिया है।
यह भी पढ़ें- भारत ने स्वदेशी ‘भार्गवास्त्र’ एंटी-ड्रोन सिस्टम का सफल परीक्षण किया
इसी बीच खबर आ रही है कि गुरुवार सुबह-सुबह जम्मू कश्मीर के त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें सुरक्षाबलों ने तीन दहशतगर्दों को मार गिराया। घटना के बाद अभी भी सर्च अभियान जारी है। वहीं, जम्मू-कश्मीर में अवंतीपोरा के नादेर, त्राल इलाके में मुठभेड़ जारी है। पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं।
दक्षिण कश्मीर के शोपियां में तीन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) आतंकियों, जिनमें संगठन का ऑपरेशनल कमांडर शाहिद कुट्टे भी शामिल था, के मारे जाने के दो दिन बाद ही गुरुवार को पास के त्राल इलाके में एक और मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए।
पुलिस के अनुसार, यह मुठभेड़ अवंतीपोरा के त्राल इलाके के नदर लोर्गाम गांव में उस समय शुरू हुई जब सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने आतंकियों की मौजूदगी की विशेष खुफिया सूचना के आधार पर इलाके में कॉर्डन और सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘जैसे ही सर्च पार्टी संदिग्ध जगह की ओर बढ़ी, छिपे हुए आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की।’
इस मुठभेड़ में एक आतंकी जो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा बताया जा रहा है, मारा गया। हालांकि उसकी पहचान फिलहाल उजागर नहीं हुई है।
पुलिस अधिकारियों ने यह भी बताया कि संभावना है कि इलाके में एक और आतंकी छिपा हुआ हो सकता है।
सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेरकर तलाशी अभियान जारी रखा है और ऑपरेशन अभी भी जारी है।