Pushpak Express Train Accident: महाराष्ट्र के जलगांव में भयानक ट्रेन हादसे ने सभी को चिंता में डाल दिया है। जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन पर बुधवार को लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस (Pushpak Express) में आग लगने की अफवाह फैला दी गई जिसके बाद से कई लोगों की जान चली गई। इस मामले में अब बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। पुलिस ने बताया कि 2 चाय वालों ने ट्रेन में अफवाह फैला दी थी कि ट्रेन में आग लग गई है।
ये सुनकर यात्रियों में हलचल मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। इसी बीच किसी ने ट्रेन की चेन पुलिंग कर दी और यात्री पुष्पक एक्सप्रेस से बाहर कूदने लगे, तभी दूसरी तरफ से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस का चपेट में आने से कई यात्रियों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- Pushpak Express Train Accident: पुष्पक एक्सप्रेस में कैसे फैली आग की अफवाह, चेन पुलिंग, भगदड़ और फिर..
ये मंजर देख लोगों की रूह कांप गई और लोग चिल्लाने लगे। रेलवे पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस मिलकर घटना की जांच कर रही है। वहीं, मृतकों के परिजनों को रेलवे बोर्ड ने डेढ़-डेढ़ लाख रुपये अनुग्रह राशि देने का फैसला लिया है।
गंभीर रूप से घायलों को पचास-पचास हजार रुपये अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है। जलगांव में परांडा रेलवे स्टेशन पर हुई इस घटना के बाद से लोग सहमे हुए हैं। इस घटना में जहां 13 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हैं। 13 मृत लोगों में से अभी तक सात की ही पहचान हो पाई है और 3 लोगों के शरीर पूरी तरह से कट गए हैं जिसकी पहचान नहीं हो पा रही है।