GT vs KKR Dream11 Team: आईपीएल का 63वां मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के बीच सोमवार को खेला जाएगा। गुजरात और कोलकाता दोनों ने 12-12 मैच खेलें हैं जिसमें से KKR ने नौ मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान और GT पांच मैच जीतकर आठवें स्थान पर है। Dream 11 एवं अन्य फैंटसी (Fantasy) में आप अपना टीम कैसे बनाएं जिससे की आप लाखों कमा सके। इसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी।
गुजरात टाइटंस (GT) और कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) का मुकाबला कब और कहां होगा?
आईपीएल का 63वां मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के बीच 13 मई को शाम 07:30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
GT vs KKR मैच किस ओटीटी प्लेटफार्म पर लाइव देखें
आईपीएल का GT vs KKR मैच हॉटस्टार, जिओ टीवी और टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर आप लाइव देख सकते हैं।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम का पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी का पिच फ्लैट होता है। यहां बल्लेबाजों को बहुत मदद मिलती है। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, स्पिनर्स को थोड़ी मदद मिलती है।
GT vs KKR अबतक कितने बार आमने–सामने हुई है और कौन कितना मैच जीता है ?
GT vs KKR अबतक 03 बार आमने-सामने हुई है। जिसमें से गुजरात ने दो और कोलकाता ने एक मैच जीता है।
GT vs KKR टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
GT Playing 11
गुजरात टाइटंस (GT) संभावित प्लेइंग XI: शुभमण गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन/मोहित शर्मा (इम्पैक्ट प्लयेर), अज़्मतुल्लाह ओमरज़ाई, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन.
Ready to make our final home game a memorable one 💜#TitansFAM, let the lavender spirit take over⚡️#AavaDe | #GTKarshe | #TATAIPL2024 | #GTvKKR pic.twitter.com/kVFGVWQge7
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 13, 2024
KKR Playing 11
कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) संभावित प्लेइंग XI: श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, मिचेल स्टार्क, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर (इम्पैक्ट प्लयेर), फील साल्ट, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रबोर्ती।
Ready to leave his mark in #GTvKKR ! 🏏 pic.twitter.com/q9P1JdmDBz
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 13, 2024
GT vs KKR Dream 11 Team
बल्लेबाज – शुभमण गिल, वेंकटेश अय्यर, डेविड मिलर, रिंकू सिंह
ऑलराउंडर – सुनील नरेन (कप्तान), आंद्रे रसेल, साई सुदर्शन (उपकप्तान)
विकेटकीपर – फील साल्ट
गेंदबाज – उमेश यादव, वैभव अरोड़ा, राशिद खान
यह भी पढ़ें: एमएस धोनी के जीरो पर आउट होने पर प्रीति जिंटा क्या बोलीं?
Dream 11 पर कब तक टीम बदल सकते हैं ?
Dream 11 पर आप मैच शुरू होने से पहले तक अपने टीम में बदलवा कर सकते हैं।