लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 93 संसदीय क्षेत्रों में मंगलवार को 60.57% मतदान हुआ। इन 93 सीटों में गुजरात (25 सीट, क्योंकि सूरत सीट बीजेपी निर्विरोध जीत चुकी है) और गोवा की 2 सीट समेत केंद्र शासित प्रदेशों दादरा और नगर हवेली व दमन और दीव की 1-1 सीट जिस पर आज एक ही चरण में मतदान पूरा हो जाएगा। इसके अलावा असम की 4, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 7, मध्य प्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10 और पश्चिम बंगाल की 4 सीटों पर मंगलवार को वोट डाला गया। तीसरे चरण के मतदान की समाप्ति के साथ ही अबतक कुल 280 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाला जा चुका। अगले चार चरण में 263 लोकसभा क्षेत्रो के लिए वोट डाला जाएगा।
https://twitter.com/CEOGujarat/status/1787780684225851708
तीसरे चरण का VVIP सीट
तीसरे चरण में गृहमंत्री अमित शाह की गांधीनगर सीट, पवार परिवार की बारामती सीट जहाँ से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले का मुकाबला अपने चचेरे भाई अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार से है। अन्य महत्वपूर्ण सीटों में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की सीट विदिशा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की सीट गुना, कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह की सीट राजगढ़ की सीट शामिल है। कर्नाटक में केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी की धारवाड़ और पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई की सीट हावेरी शामिल है।
2019 में इन 93 सीटों में बीजेपी और कांग्रेस ने कितना सीट जीती थी?
2019 में इन 93 सीटों पर पर हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 72, कांग्रेस ने 04, जेडीयू ने 03, शिवसेना 04, एनसीपी 02, टीएमसी 02, सपा 02, लोजपा 01, AIUDF 01 और निर्दलीय 02 सीटों पर जीत दर्ज की थी।
यह भी पढ़ें: मतदान के बीच लालू यादव का बड़ा बयान, मुसलमानों को पूरा आरक्षण मिलने की बात कही
7 बजे तक का राज्यों का मतदान प्रतिशत
1. असम-75.01%
2. बिहार- 56.41%
3. छत्तीसगढ़-66.92%
4. दादर और नगर हवेली, दमन और दीव-65.23%
5. गोवा-72.91%
6. गुजरात-55.77%
7. कर्नाटक -66.20%
8. मध्य प्रदेश-62.48%
9. महाराष्ट्र-53.74%
10. उत्तर प्रदेश-56.07%
11. पश्चिम बंगाल-73.93%