भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम के कोच गौरव खन्ना को गुरुवार की शाम को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पदम श्री पुरस्कार से सम्मानित किया। इससे पहले उन्हें प्रतिष्ठित द्रोणाचार्य और इंडियन अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
President Droupadi Murmu presents Padma Shri in the field of Sports to Shri Gaurav Khanna. Gaurav Khanna is a para-badminton coach. He has contributed immensely to the promotion of Badminton among Divyanjan. He established a residential badminton academy dedicated to divyang… pic.twitter.com/LFm658nKav
— President of India (@rashtrapatibhvn) May 9, 2024
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौरव खन्ना को पद्म श्री से सम्मानित होने पर बधाई देते हुए कहा कि मा. राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी द्वारा आज नई दिल्ली में ‘पद्म पुरस्कार-2024’ के अंतर्गत वरिष्ठ बैडमिंटन कोच श्री गौरव खन्ना जी को ‘पद्म श्री’ सम्मान से अलंकृत होने पर हार्दिक बधाई। आपके द्वारा प्रशिक्षित पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों ने विश्वस्तरीय प्रतिस्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पूरे देश को गौरवान्वित किया है। खेल जगत आपके योगदानों से निरंतर प्रेरणा प्राप्त करता रहेगा।
पद्म श्री गौरव खन्ना वर्ष 2000 में एक सड़क हादसे का शिकार हो गए जिसमें वह आंशिक रूप से दिव्यांग हो गए। लेकिन उन्होंने अपनी ट्रेनिंग जारी रखी। अपनी ट्रेनिंग, लगन और जुनून के कारण उन्होंने वर्ष 2004 में स्पेशल बच्चों को प्रशिक्षित करना शुरू कर दिया। वर्ष 2014 में वह भारतीय पैरालंपिक कमेटी की ओर से पैरा बैडमिंटन टीम के कोच चुने गए। उनके मार्गदर्शन में भारतीय खिलाड़ियों ने वर्ष 2014 से अब तक करीब 400 पदक जीते हैं। इसमें 100 के करीब स्वर्ण पदक शामिल हैं।
पद्म श्री गौरव खन्ना हो चुके हैं इंडियन अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित
पद्म श्री गौरव खन्ना को भारतीय पैरा बैडमिंटन में उनके अमूल्य योगदान और उपलब्धि के लिए उन्हें “पावर कॉरिडोर्स इंडियन अचीवर्स अवार्ड” से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हाथों सम्मानित किया जा चुका है।