प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश को संबोधित करने वाले थे लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से कार्यक्रम नहीं हो पाया। कयास लगाए जा रहे थे कि पीएम नागरिकता संशोधन कानून ( CAA) या MSP या फिर कोई ऐसी घोषणा कर सकते हैं जिससे देश को बड़ा फायदा हो सकता है। बता दें कि पीएम ने सोमवार को एक संबोधन में कहा था कि,’ मैं विराट और विशाल फैसले लेने के लिए जाना जाता हूं और मैं इससे पीछे भी नहीं हटता। पीएम ने कहा ना मैं छोटा सोच सकता हूं ना छोटा काम कर सकता हूं। इसलिए मुझे 2047 में देश को विकसित देश के रूप में देखना है”
तो कई कयास लगाए जा रहे थे कि सोमवार को भी पीएम कोई विशाल और विराट फैसला ले सकते हैं।
https://twitter.com/panchayati_pt/status/1767158462352355700
लेकिन संबोधन से पहले पीएम ने एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने अग्नि-5 मिसाइल का नई तकनीक के साथ सफल टेस्ट के लिए बधाई दीं। पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, ‘मिशन दिव्यास्त्र के लिए हमारे डीआरडीओ वैज्ञानिकों पर गर्व है, मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (एमआईआरवी) तकनीक के साथ स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि -5 मिसाइल का पहला उड़ान परीक्षण है।’
गौरतलब है कि भारत के अलावा यह तकनीक चीन, फ्रांस, अमेरिका, इजरायल, रूस और UK के पास है।
https://twitter.com/narendramodi/status/1767159762108465538