भारत में इस समय जहां एक ओर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) अपने पूरे रोमांच पर है, वहीं दूसरी ओर क्रिकेट की दुनिया से एक गंभीर मामला सामने आया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मुंबई टी20 लीग के पूर्व सह-मालिक गुरमीत सिंह भामराह पर मैच फिक्सिंग की कोशिश के आरोप में कड़ी कार्रवाई करते हुए आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है।
क्या है पूरा मामला?
बीसीसीआई के लोकपाल न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा ने यह फैसला सुनाया है। रिपोर्ट के अनुसार, भामराह ने मुंबई टी20 लीग 2019 के दौरान कथित तौर पर खिलाड़ियों से संपर्क कर फिक्सिंग की कोशिश की थी। उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी धवल कुलकर्णी और भाविन ठक्कर से संपर्क कर उन्हें फिक्सिंग के लिए तैयार करने की कोशिश की थी।
धवल कुलकर्णी, जो मुंबई इंडियंस और अन्य आईपीएल फ्रेंचाइज़ियों का हिस्सा रह चुके हैं, अब क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने भारत के लिए 12 वनडे और 2 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और घरेलू क्रिकेट में उनका योगदान अहम रहा है।
BCCI की भ्रष्टाचार रोधी नीति के तहत कार्रवाई
BCCI की भ्रष्टाचार रोधी संहिता (Anti-Corruption Code) के तहत ऐसे मामलों में दोषी पाए जाने पर 5 साल से लेकर आजीवन प्रतिबंध तक की सज़ा का प्रावधान है। इस मामले में गुरमीत भामराह को “मैच फिक्सिंग की साजिश रचने और क्रिकेट की साख को नुकसान पहुंचाने” का दोषी माना गया है।
हालांकि BCCI की ओर से आधिकारिक तौर पर यह स्पष्ट नहीं किया गया कि प्रतिबंध कितने वर्षों के लिए है, लेकिन सूत्रों के अनुसार यह आजीवन प्रतिबंध है, जिससे भामराह अब किसी भी क्रिकेट संबंधी गतिविधियों में भाग नहीं ले सकेंगे।
GT20 कनाडा लीग से भी था जुड़ाव
गुरमीत भामराह का नाम केवल मुंबई टी20 लीग तक सीमित नहीं रहा। वे GT20 कनाडा लीग से भी जुड़े रहे हैं, जो अब बंद हो चुकी है। मुंबई टी20 लीग में वे सोबो सुपरसोनिक्स टीम के सह-मालिक थे। अब वे न तो लीग से जुड़े हैं और न ही किसी फ्रेंचाइज़ी का हिस्सा हैं।
6 साल बाद वापसी कर रही है मुंबई टी20 लीग
मुंबई टी20 लीग की बात करें तो इसका पहला संस्करण 2018 में और दूसरा 2019 में आयोजित हुआ था। लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इसके आयोजन पर रोक लग गई थी। अब 6 साल बाद 2025 में यह लीग वापसी करने जा रही है। इस बार टूर्नामेंट के ब्रांड एम्बेसडर टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने हाल ही में लीग की ट्रॉफी का अनावरण भी किया।
यह लीग IPL 2025 के समापन के बाद आयोजित की जाएगी और इसमें मुंबई के कई युवा प्रतिभावान खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।
यह भी पढ़ें: BluSmart: एमएस धोनी और दीपिका पादुकोण के निवेश पर संकट
मैच फिक्सिंग जैसे गंभीर मामलों में BCCI की यह सख्त कार्रवाई यह संदेश देती है कि क्रिकेट की साख से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। गुरमीत सिंह भामराह पर लगाया गया आजीवन प्रतिबंध यह भी दर्शाता है कि बोर्ड भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति अपनाए हुए है। वहीं, मुंबई टी20 लीग की वापसी से मुंबई के क्रिकेट प्रेमियों और युवा खिलाड़ियों को एक बार फिर बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।