ईरान और इजरायल के बीच हमले का सिलसिला जारी है। 13 अप्रैल को आधी रात उस वक्त इजरायल की धरती कांप उठी जब ईरान ने इजरायल पर मिसाइल से हमला कर दिया।
हमले के बाद से सबकी नजरें इजरायल पर थी कि वो ईरान को जवाब जरूर देगा। और आज छह दिन के बाद शुक्रवार को इजरायल ने ईरान पर हमला कर दिया। लेकिन इजरायल ने पत्थर का जवाब ईंट से देते हुए ईरान के अलावा दो अन्य देशों पर भी अटैक किया है।
#IRAQ: Media agencies publish photos of an "Israeli missile" that fell near Baghdad tonight, according to them#IsraeliMissile #Israeli #PowerCorridors pic.twitter.com/fil90fpTrS
— POWER CORRIDORS (@power_corridors) April 19, 2024
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: कहीं दुल्हन..तो कहीं बैंड बाजे के साथ वोट डालने आया दूल्हा, जम्मू से आई खुश करने वाली तस्वीर
सूत्रों के अनुसार, इजरायल ने ईरान के अलावा इराक और सीरिया पर भी अटैक किया है। सूत्रों के अनुसार इराक की राजधानी बगदाद की सएक बिल्डिंग पर एयरस्ट्राइक की गई है। खबर है कि इस बिल्डिंग में हाई लेवल की बैठक चल रही थी जहां ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के सदस्य मौजूद थे। हालांकि इजरायल ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
मीडिया एजेंसियों ने रात बगदाद के पास गिरी एक इजरायली मिसाइल की तस्वीरें पोस्ट की हैं।