लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए आज वोट डाला जा रहा है। लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में 1600 से अधिक उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इस चरण में मोदी सरकार के 9 केंद्रीय मंत्री, दो पूर्व मुख्यमंत्री और एक पूर्व राज्यपाल के भाग्य का फैसला होना है। पहले चरण में 16.63 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं। जिसमें 8.4 करोड़ पुरुष और 8.23 करोड़ महिला मतदाता हैं। वहीं पहली बार वोट देने वालों की संख्या 35.67 लाख हैं। पहले चरण के कुल मतदान केंद्रों की संख्या 1.87 लाख है।
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में आठ सीटों पर वोट डालें जा रहें हैं। इन सीटों में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत शामिल है। 2019 लोकसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो बीजेपी ने चार, बसपा ने तीन और सपा ने एक सीट पर जीत दर्ज की थी। 2019 में सपा और बसपा एक साथ मिलकर चुनाव लड़ी थी। इस बार बसपा अलग चुनाव लड़ी यही और सपा कांग्रेस के साथ मिलकर कर चुनाव लड़ रही है। उत्तर प्रदेश के जिन दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है उसमें मोदी सरकर के मंत्री संजीब बालियान, योगी सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद का नाम शामिल है।
Commission led by CEC Rajiv Kumar and ECs Gyanesh Kumar and Sukhbir Singh Sandhu monitoring the progress of polling in Phase 1 of #GeneralElections2024 at ECI Headquarters in Nirvachan Sadan today pic.twitter.com/rfnAHzCms4
— Spokesperson ECI (@SpokespersonECI) April 19, 2024
सहारनपुर
वोट प्रतिशत – 42.32%
बीजेपी प्रत्याशी – राघव लखनपाल
इंडिया गठबंधन – इमरान मसूद (कांग्रेस)
मुरादाबाद
वोट प्रतिशत – 35.25
बीजेपी प्रत्याशी – सर्वेश सिंह
इंडिया गठबंधन – रुची वीरा (सपा)
रामपुर
वोट प्रतिशत – 32.86%
बीजेपी प्रत्याशी – घनश्याम सिंह लोधी
इंडिया गठबंधन – मौलाना मोहिबुल्लाह (सपा)
पीलीभीत
वोट प्रतिशत – 38.51%
बीजेपी प्रत्याशी – जितिन प्रसाद
इंडिया गठबंधन – भगवत सरन गंगवार (सपा)
कैराना
वोट प्रतिशत – 37.92%
बीजेपी प्रत्याशी – प्रदीप चौधरी
इंडिया गठबंधन – इकरा हसन (सपा)
मुजफ्फरनगर
वोट प्रतिशत – 34.51%
बीजेपी प्रत्याशी – संजीव बालियान
इंडिया गठबंधन -हरेंद्र मलिक (सपा)
नगीना
वोट प्रतिशत – 38.28%
बीजेपी प्रत्याशी – ओम कुमार
इंडिया गठबंधन – मनोज कुमार (सपा)
आजाद पार्टी – चंद्रशेखर रावण आजाद
यह भी पढ़ें: उत्तरप्रदेश लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होगा; जानें कब, कहां डाले जायेंगे वोट?
बिजनौर
वोट प्रतिशत – 36.08
एनडीए प्रत्याशी – चन्दन चौहान (रालोद)
इंडिया गठबंधन -दीपक सैनी (सपा)