KKR vs RR Dream11 Team : आईपीएल का 31वां मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मंगलवार को खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है। RR ने अबतक 6 मुकाबले खेली है जिसमें से उसे केवल एक में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं KKK पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। KKR ने अबतक पांच मुकाबले खेली हैं जिसमें में से उसे चार में जित और एक में हार मिली है। Dream 11 एवं अन्य फैंटसी (Fantasy) में आप अपना टीम कैसे बनाएं जिससे की आप लाखों कमा सके। इसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगा।
कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) का मुकाबला कब और कहां होगा?
आईपीएल का कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच 16 अप्रेल को शाम 7:30 बजे से कोलकाता स्थित ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।
आईपीएल मैच किस ओटीटी प्लेटफार्म पर लाइव देखें
आईपीएल का KKR vs RR मैच हॉटस्टार, जिओ टीवी और टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर आप लाइव देख सकते हैं।
KKR vs RR ईडन गार्डन्स पिच रिपोर्ट
कोलकाता स्थित ईडन गार्डन्स का पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार होगी क्यूंकि गौतम गंभीर अपने कप्तानी के दौरान स्पिन को मदद करने वाली पिच बनवाते थें। इसके साथ ही आउट फील्ड तेज होती है जिससे बल्लेबाजों को मदद मिलती है। इस पिच पर 200 रनों का स्कोर औसतन बनता है।
KKR और RR अबतक कितने बार आमने–सामने हुई है और कौन कितना मैच जीता है ?
KKR और RR अबतक 27 बार आमने-सामने हुई है। जिसमें से 14 बार कोलकाता नाईट राइडर्स और 13 बार राजस्थान रॉयल्स ने जीत दर्ज की है। ईडन गार्डन्स में दोनों के बीच नौ बार मुकाबला हुआ है जिसमें से केकेआर 6 बार और राजस्थान रॉयल्स 3 बार जित दर्ज की है।
यह भी पढ़ें: IPL 2024 Final: आईपीएल का फाइनल चेन्नई के चेपक में होगा
KKR और RR दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
KKR Playing 11
कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) संभावित प्लेइंग XI: श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, मिचेल स्टार्क, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर (इम्पैक्ट प्लयेर), फील साल्ट, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रबोर्ती।
“Pooja mujhe yeh wala haircut chahiye”👌 pic.twitter.com/aIH2B9pUM8
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 16, 2024
RR Playing 11
राजस्थान रॉयल्स (RR) संभावित प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सेमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रियान प्राग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रोवमन पॉवेल/नांद्रे बर्गर, आर आश्विन, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, यजुवेंद्र चहल।
What’s your XI? 👀 pic.twitter.com/QJZM9ceaWG
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 16, 2024
KKR vs RR Dream11 Team
बल्लेबाज – श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, जोस बटलर, संजू सेमसन
ऑलराउंडर – सुनील नरेन (कप्तान), आंद्रे रसेल, आर आश्विन
विकेटकीपर – फील साल्ट
गेंदबाज – वरुण चक्रबोर्ती, संदीप शर्मा, यजुवेंद्र चहल
Dream11 पर कब तक टीम बदल सकते हैं ?
Dream11 पर आप मैच शुरू होने से पहले तक अपने टीम में बदलवा कर सकते हैं।