अगर आप भी अपने कारोबार या व्यापार के बारे में सोच रहे हैं लेकिन बजट आपको परेशान कर रहा है तो आप केंद्र सरकार के माइक्रो, स्माल और मीडियम एंटरप्राइजेस (MSME) लोन ले सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको माइक्रो, स्माल और मीडियम एंटरप्राइजेस यानि एमएसएमई लोन के बारे में सबकुछ बताने जा रहे हैं।
सरकार ने आसान की प्रक्रिया
अब आप माइक्रो, स्माल और मीडियम एंटरप्राइजेस (MSME) सेक्टर से लोन के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। केंद्र सरकार ने इसकी प्रक्रिया को अब और आसान बना दिया है। अब 1 करोड़ रुपए तक का लोन मात्र 59 मिनट में अप्रूव हो सकता है। यानि की लोन की लंबी प्रक्रिया से अब लोगों को छुटकारा मिल सकता है। वहीं आपको बार-बार
बैंक के भी चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
सबसे पहले बात करते हैं रजिस्ट्रेशन और अप्रूवल की प्रक्रिया के बारे में।
यह भी पढ़ें- अमेरिका को स्मार्टफोन निर्यात में भारत की हिस्सेदारी चार गुना बढ़ी, चीन और वियतनाम की घटी
सबसे पहले आपको www.psbloansin59minutes.com पर जाना होगा। यहां साइनअप के साथ पूरी प्रक्रिया आपको करनी होगी। जिसमें
- आपको यूजरनेम, अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भरना होगा।
- फिर आगे के स्टेप में आपको Get OTP पर क्लिक करना होगा।
- ओटीपी आपके नंबर पर आएगा। फिर I Agree का ऑप्शन आपको दिखेगा।
- I Agree के बॉक्स पर क्लिक करने के बाद आगे Proceed का ऑप्शन आपको दिखेगा। उस पर क्लिक करें।
- फिर आपके सामने एक दूसरी विंडो खुल जाएगी। जहां आपसे कुछ साधारण से सवाल पूछे जाएंगे।
- फिर आपको जीएसटी की डिटेल्स देनी होगी। जिसमें आपको XML फॉर्मेट में टैक्स रिटर्न की पूरी जानकारी देने होगी।
- साथ ही पेन कार्ड की डिटेल्स देनी होगी।
- इसके बाद आपको या तो बैंक स्टेटमेंट सबमिट करनी होगी या फिर नेटबैंकिंग को ओपन कर भी जानकारी देनी होगी।
- साथ ही कंपनी का पता देना भी जरूरी है। इसके बाद आप जिस उद्देश्य के लिए लोन ले रहे हैं उसके बारे में बताना होगा।
- अगर कोई पुराना लोन है तो उसकी भी जानकारी देनी होगी।
कितना होगा लोन अमाउंट?
माइक्रो, स्माल और मीडियम एंटरप्राइजेस (MSME) के लोग अमाउंट के बारे में अगर बात करें तो ये 10 लाख से 1 करोड़ रुपए तक होगा। जिसमें इंटरेस्ट रेट 8% तक मिलेगा। अगर आपकी अप्लीकेशन अप्रूव हो जाती है तो लोन अमाउंट 7 से 8 वर्किंग डे में आपके खाते में आ जाएगा। ध्यान दें..कि रजिस्ट्रेशन के समय कोई आपको कोई पेमेंट नहीं करनी होगी।
क्या पेपर्स लगेंगे?
अब डॉक्युमेंट्स की अगर बात करें तो आपको पिछले छह महीने का बैंक स्टेटमेंट जमा करना होगा जो पीडाएफ में होगा। साथ ही ई-केवाईसी पेपर भी सबमिट करने होंगे। साथ ही तीन सालों की इनकम टैक्स रिटर्न के साथ जीएसटी की डिटेल्स भी जमा करनी होगी।
क्या है एमएसएमई (MSME)
(एमएसएमई) या “माइक्रो, छोटे और मध्यम उद्यम” एक विशेष वित्तीय उपकरण है जो छोटे और मध्यम उद्यमों को वित्तीय सहायता प्रदान करता है। यह ऋण की रूपरेखा विभिन्न देशों में भिन्न हो सकती है, लेकिन आमतौर पर एमएसएमई ऋण छोटे और मध्यम उद्यमों के लिए अनुकूल और सहज वित्तीय समाधान प्रदान करता है।