सारण लोकसभा चुनाव 2024: लोकसभा चुनाव का एलान हो चुका है। अधिसूचना भी जारी हो चुकी है। एकबार फिर सांसद आपके बीच वोट मांगने जाएंगे। नए वादे करेंगे, नए इरादे का इजहार करेंगे। आप उनके बातों में आएं, उससे पहले उन सांसद महोदय का पिछले पांच साल का रिकॉर्ड जान लीजिये। सांसद महोदय ने संसद में कितना सवाल पूछा है, संसद निधि कितना खर्च किया है, कितने दिन संसद में उपस्थित रहें हैं ? ये सब जानकारी हम आपके लिए एक जगह इकट्ठा कर के लाए हैं।
सारण लोकसभा का निर्माण कब हुआ ?
बिहार के सारण लोकसभा का निर्माण 2008 में 2002 के परिसीमन आयोग के द्वारा निर्माण हुआ। इससे पहले यह सीट छपरा लोकसभा के नाम से जाना जाता था। बिहार के मुख्यमंत्री रहे लालू प्रसाद 1977 में लोकसभा का पहला चुनाव यहां से लड़ें और जीते। 2009 में लालू प्रसाद यादव यहां से जीत जीत दर्ज की और बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी को हराया। 2014 में यहां से राबड़ी देवी चुनाव लड़ी लेकिन उन्हें राजीव प्रताप रूडी के हाथों हार का सामना करना पड़ा। 2019 में लालू प्रसाद यादव ने अपने समधी चंद्रिका राय को यहां से चुनाव लड़वाया लेकिन उन्हें भी रूडी के हाथों हार का सामना करना पड़ा। लालू प्रसाद ने इस बार अपनी बेटी रोहिणी आचार्य को उम्मीदवार बनाया है।
सारण लोकसभा चुनाव 2019 का नतीजा
जहां तक बात 2019 लोकसभा चुनाव के नतीजों की करें तो एनडीए गठबंधन में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े सांसद राजीव प्रताप रूडी को 4,99,342 वोट और दूसरे स्थान पर महागठबंधन से राजद के प्रत्याशी चंद्रिका राय आए थें जिनको 3,60,913 वोट मिला था। इस बार भी एनडीए गठबंधन में बीजेपी ने राजीव प्रताप रूडी पर विश्वास जताते हुए फिर से टिकट दिया है।
https://twitter.com/RajivPratapRudy/status/1778752064279216138
सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने संसद में कितने सवाल पूछे ओर कितने दिन उपस्थित रहें ?
सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने संसद में पिछले पांच साल में 261 प्रश्न और 77 डिबेट में भाग लिया। उन्होंने 7 प्राइवेट बिल भी संसद में लाया। सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी की संसद में उपस्थिति 98% रही।
सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने सांसद निधि का कितना खर्च किया ?
सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने अपने संसदीय क्षेत्र में अपने सांसद निधि से 2.431 करोड़ खर्च किया है। सरकार ने कुल 4.81360 करोड़ रुपया स्वीकृत किया जिसमें से 2.8782 करोड़ खर्च नहीं हुआ।
सारण लोकसभा का जातीय समीकरण
सारण लोकसभा क्षेत्र में जातीय समीकरण की बात करें तो यहां यादव मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है। यादव मतदाता यहां लगभग 25 फीसदी है। वहीं राजपूत मतदाताओं की संख्या 23 फीसदी है। वर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूडी राजपूत समाज से आते हैं। इसके साथ ही वैश्य 20 फीसदी, मुस्लिम 13 फीसदी और दलित 12 फीसदी है।
सारण लोकसभा क्षेत्र के 6 विधानसभा का क्या हाल है?
सारण लोकसभा क्षेत्र में कुल 6 विधानसभा मढ़ौरा (RJD), छपरा (BJP), गरखा (RJD), अमनौर (BJP), परसा (RJD) और सोनपुर (RJD) आता है। सारण लोकसभा के कुल 6 विधानसभा में एनडीए के पास 02 और इंडिया गठबंधन के पास 04 सीट है।
सारण लोकसभा में किस चरण में कब वोट डाले जाएंगे ?
सारण लोकसभा में पांचवें चरण में वोट डाले जायेंगे। सारण लोकसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 26 अप्रैल, नामांकन का अंतिम तिथि 03 मई, नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 06 मई और वोट 20 मई को डाले जायेंगे।
यह भी पढ़ें: बिहार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होगा; जानें कब, कहां डाले जायेंगे वोट?
सारण लोकसभा चुनाव का मुद्दा
सारण लोकसभा चुनाव में बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य की समस्या है।
सारण लोकसभा का चुनाव इंडिया गठबंधन से कौन लड़ेगा ?
सारण लोकसभा से इंडिया गठबंधन की ओर से राजद ने लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य को टिकट दी है। इस सीट से लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी चुनाव लड़ती रही है।
https://twitter.com/RohiniAcharya2/status/1778608157415137316
यह भी पढ़ें: जानें दरभंगा लोकसभा चुनाव 2024 का समीकरण, मुद्दा, सांसद का रिपोर्ट कार्ड
सारण लोकसभा चुनाव का नतीजा
सारण लोकसभा चुनाव का नतीजा 4 जून को आएगा। इसी दिन पता चल पाएगा कि पूर्णिया की जनता एक बार फिर बीजेपी को मौका देती है या इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को मौका देती है।