कोलकाता केस में सीबीआई चौथे दिन आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से पूछताछ कर रही है। 14 अगस्त की रात अस्पताल में हुई तोड़फोड़ मामले में अबतक 37 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। दिल्ली में निर्माण विभाग जहां से स्वास्थ्य मंत्रालय चलता है, के सामने एम्स के डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने स्वास्थ्य मंत्री और गृह मंत्री से आरजी कर केस के लिए मिलने का समय मांगा है।
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने ANI से बात करते हुए कहा कि बंगाल महिलाओं के लिए सुरक्षित जगह नहीं है। बंगाल ने अपनी महिलाओं को निराश किया है। समाज ने नहीं बल्कि मौजूदा सरकार ने महिलाओं को निराश किया है। बंगाल को उसके पुराने गौरव पर वापस लाया जाना चाहिए, जहां महिलाओं को समाज में सम्मानजनक स्थान प्राप्त था। महिलाएं अब गुंडों से डरती हैं, यह सरकार ने पैदा किया है जो इस मुद्दे के प्रति असंवेदनशील है। मृत डॉक्टर के परिजन के बयान पर उन्होंने कहा कि मैं मां की भावनाओं का सम्मान करता हूं। कानून अपना काम करेगा।
#WATCH | Kolkata | West Bengal Governor CV Ananda Bose meets women leaders and doctors at Raj Bhavan on Raksha Bandhan, he says "..In West Bengal, democracy is degenerating…This cannot go on. Today, we have to take a pledge to protect our daughters or sisters…This society… pic.twitter.com/AP3jWkfviN
— ANI (@ANI) August 19, 2024
दिल्ली एम्स रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (RDA) ने कहा है कि डॉक्टर निर्माण भवन (केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कार्यालय) के सामने सड़क पर ओपीडी सेवाएं प्रदान करके आज से अपना विरोध प्रदर्शन शुरू करेंगे। एम्स आरडीए ने अपने बयान में कहा है, ‘एक्शन कमेटी फॉर सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट और आरडीए एम्स की जनरल बॉडी के साथ चर्चा की गई, जिसमें सर्वसम्मति से हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया गया है. इसमें शैक्षणिक गतिविधियों, वैकल्पिक ओपीडी, वार्ड और ओटी सेवाओं, आईसीयू, आपातकालीन प्रक्रियाओं और इमरजेंसी ओटी को रोकना शामिल है. क्योंकि हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया।’
#WATCH | Delhi | Resident doctors of Northern Railway Central Hospital protest outside Nirman Bhawan against Kolkata woman rape and murder pic.twitter.com/jzmPttVLZn
— ANI (@ANI) August 19, 2024