इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने कोलकाता में 8 और 9 अगस्त की रात आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या के बाद इंसाफ के लिए 17 अगस्त को 24 घंटे के देशव्यापी प्रदर्शन का आह्वान किया है. आईएमए ने सुबह 6 बजे से 24 घंटे के लिए सभी अस्पतालों में गैर-आपातकालीन सेवाएं बंद रखने की घोषणा की है. मेडिकल बॉडी ने एक बयान में कहा कि आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी और कैजुअल्टी वॉर्ड चालू रहेंगे.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया डॉक्टरों से ड्यूटी पर लौटने का अनुरोध
स्वास्थ्य मंत्रालय ने व्यापक जनहित में तथा डेंगू और मलेरिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए आंदोलनकारी डॉक्टरों से अपनी ड्यूटी पर लौटने का अनुरोध किया है. समाचार लिखे जाने तक डॉक्टरों की तरफ से इस अनुरोध पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. डॉक्टरों की आज हो रही देशव्यापी हड़ताल के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि स्वास्थ्य पेशेवरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उपाय सुझाने के लिए एक समिति गठित की जाएगी.
अब तक 30 लोगों की हुई गिरफ्तारी
14 अगस्त की रात आरजी कर अस्पताल में हुई तोड़फोड़ के संबंध में अब तक 30 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दो और संदिग्धों की पहचान हुई है. कोलकाता पुलिस ने X पर पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी है.
कोलकाता रेप-हत्याकांड की जांच कर रही सीबीआई की टीम साल्टलेक में कोलकाता पुलिस की चौथी बटालियन की बैरक में पहुंची है. मुख्य आरोपी संजय रॉय अपराध को अंजाम देने के बाद इसी बैरक में सो रहा था. फिलहाल सीबीआई टीम अंदर जांच में जुटी हुई है.
कोलकाता केस: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने सरकार से क्या मांग की?#Kolkata #DoctorProtest #IndianMedicalAssociation #RGKarHospital #RGKAR @IMAIndiaOrg pic.twitter.com/dm4GvsdVM2
— Panchayati Times (@panchayati_pt) August 17, 2024