कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर रेप और मर्डर केस मामले में पूरे देश में रोष व्याप्त है। मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए बड़ा फैसला सुनाया है। अदालत ने कहा, डॉक्टर्स की सुरक्षा पर नेशनल टास्क फोर्स बनेगी जो कोर्ट की निगरानी में होगा और इसमें डॉक्टर्स को भी शामिल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- कोलकाता केस: CBI की RGK के पूर्व प्रिंसिपल से पूछताछ जारी, राज्यपाल ने मांगा गृह मंत्री से मिलने का समय
बता दें कि CJI डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने इस मामले में सुनवाई करते हुए ये फैसला दिया है।
https://twitter.com/panchayati_pt/status/1825783178562248920
टास्क फोर्स में इन्हें दी गई जिम्मेदारी
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, टास्क फोर्स, डॉक्टरों का सुरक्षा पर परामर्श देगा। इसके अलावा अदालत ने कहा कि टास्क फोर्स तीन सप्ताह में अंतरिम रिपोर्ट देगा और दो महीने में फाइनल रिपोर्ट देने को कहा है।
अदालत ने एम्स के निदेशक डॉ. एमश्री निवासन को टास्क फोर्स की प्रमुख जिम्मेदारी दी है। उनके साथ एम्स जोधपुर की निदेशक डॉ. गोवर्धन दत्त, डॉ. डी नागेश्वर रेड्डी, डॉ. प्रतिमा मूर्ति, डॉ. सोमिक्रा, डॉ. पद्मा श्रीवास्तव, प्रो. अनीता सक्सेना और पल्लवी सैपले को टास्क फोर्स में शामिल किया गया है।