कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल में महिला ट्रेनी डॉक्टर मामले में देशभर में लोगों में गुस्सा जारी है। मामले में अब तक मुख्य आरोपी से लेकर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Video: गलती हो गई साहब! पटना में पुलिस ने SDM पर ही बरसा दी लाठियां, वायरल हो रहा ये वीडियो
मामले पर सीबीआई जांच कर रही है और आज सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर स्टेटस रिपोर्ट पेश की है। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में सुनवाई जारी है।
#UPDATE | CJI Chandrachud asks about the medical report of the injury of the accused
Senior Advocate Kapil Sibal informs Supreme Court that this is part of the case dairy
Solicitor General Tushar Mehta apprises SC that CBI entered the investigation on the 5th day, everything… https://t.co/pMv8x4pqxM
— ANI (@ANI) August 22, 2024
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई लाइव
- कोलकाता कांड पर बोले CJI, डॉक्टरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं, उन्हें काम पर लौटना चाहिए।
- ‘क्राइम सीन से की गई छेड़छाड़’।
- डॉक्टरों को काम पर लौटना पड़ेगा और डॉक्टरों के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं होगी।
- सीबीआई ने अदालत में कई बड़े खुलासे किए। सीबीआई द्वारा पेश की गई स्टेटस रिपोर्ट में बताया गया कि वारदात वाली जगह पर छेड़छाड़ की गई है। अंतिम संस्कार के बाद FIR दर्ज हुई।
- अदालत ने पंचनामे पर भी कई सवाल किए। कोर्ट ने कहा- अंतिम संस्कार के बाद FIR होने की बात से स्तब्ध हैं।
बता दें कि कोर्ट ने 20 अगस्त को इस मामले पर खुद ही संज्ञान लेकर घटना पर सुनवाई की। साथ ही सीबीआई और बंगाल सरकार से घटना की जांच पर स्टेटस रिपोर्ट जमा करन का निर्देश दिया था।