देशभर में भारत बंद को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं। राजस्थान से बिहार तक कहीं आगजनी तो कहीं पुलिस की लाठीचार्ज देखने को मिल रहा है।
इस दौरान सबसे भयानक तस्वीरें बिहार से आ रही हैं। बिहार में पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किए। आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के खिलाफ एक दिवसीय भारत बंद के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने पटना में लाठीचार्ज किया।
बिहार के पटना में भारत बंद प्रदर्शन में लाठी चार्ज के दौरान से SDM साहब को भी लगी लाठी. पुलिस वाले ने गलती से SDM पर ही भांज दी लाठी.#Bihar #Patna #BiharPolice #BharatBandh #Reservation #SCSTReservation #SupremeCourt #PanchayatiTimes pic.twitter.com/jvkCym6wP3
— Panchayati Times (@panchayati_pt) August 21, 2024
वहीं, बिहार से एक और तस्वीर सामने आई है। बिहार में प्रदर्शनकारियों को शांत कराने पहुंचे एसडीएम पर ही कुछ पुलिस के सिपाहियों ने लाठियां बरसा दी।
यह भी पढ़ें- Bharat Bandh: पटना में भारत बंद के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज, देखें वीडियो
जब सीनियर पुलिस अफसर ने लाठियां बरसते हुए देखा तो उन्होंने एसडीएम साहब को प्रदर्शनकारियों से अलग किया। इसके बाद से एसडीएम भी गुस्से से तमतमा गए। पुलिस के जवानों ने पटना एसडीएम श्रीकांत कुंडली खंड से माफी मांगी। एसडीएम पर लाठियां बरसाने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि देश के 21 संगठनों (दलित और आदिवासी संगठनों) ने बुधवार को भारत बंद का एलान किया है जिसका असर देश के कई राज्यों में देखने को मिल रहा है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले में कोर्ट ने कहा था कि, आरक्षण का फायदा सबसे ज़्यादा जरूरतमंद लोगों को मिलना चाहिए। इस पर देश के कई संगठनों ने आपत्ति जताते हुए कहा, ये आरक्षण के सिद्धांतों के खिलाफ है। ऐसा करना गलत है।
भारत बंद के फैसले को देखते हुए सरकार ने प्रदर्शन के दौरान कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।