सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के विरोध में देश के 21 संगठनों ने आज भारत बंद को एलान किया है। एससी के आरक्षण में कोटे में कोटे को लेकर दिए गए फैसले के विरोध में ये आह्वान किया गया है।
देश के 21 संगठनों (दलित और आदिवासी संगठनों) ने बुधवार को भारत बंद का एलान किया है जिसका असर देश के कई राज्यों में देखने को मिल रहा है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले में कोर्ट ने कहा था कि, आरक्षण का फायदा सबसे ज़्यादा जरूरतमंद लोगों को मिलना चाहिए। इस पर देश के कई संगठनों ने आपत्ति जताते हुए कहा, ये आरक्षण के सिद्धांतों के खिलाफ है। ऐसा करना गलत है।
यह भी पढ़ें- Bharat Bandh Today Live: आज क्यों है भारत बंद, किन मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे लोग?
विरोध की आग राजस्थान से बिहार तक देखने को मिल रही है। बिहार में पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया। आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के खिलाफ एक दिवसीय भारत बंद के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने पटना में लाठीचार्ज किया।