अगर अमेरिकी खुफिया एजेंसी की लीक हुई रिपोर्ट पर विश्वास किया जाये तो ज़ाहिर है कि अब Iran को बर्बाद किये बिना मानेंगे नहीं Netanyahu.
एक अक्टूबर 2024 की तारीख ने Israel को एक और लक्ष्य दे दिया. ये वही दिन था जब ईरान ने खुल कर Israel के खिलाफ अपनी दुश्मनी का एलान कर दिया था. ईरान की तकरीबन 200 मिसाइलों ने Tel Aviv पर हमला बोला और बिना बोले ये कह दिया कि अब हमसे करो मुकाबला ! इस हमले के बाद वैश्विक स्तर पर ये चिंता बढ़ गई थी कि Iran पर अब Israel का जवाब कैसा होगा?
आज की तारीख में इजरायल चारों तरफ से युद्ध से घिरा हुआ है. चार मोर्चों पर वह अपने दुश्मनों से भिड़ा हुआ है. Lebanon और Hamas के साथ उसकी लड़ाई काफी जबरदस्त तरीके से चल रही है, इसी दौरान एक खुफिया रिपोर्ट लीक हुई है, जिसमें दावा किया गया है कि अब इजरायल का अगला टार्गेट ईरान है. इस अमेरिकी खुफिया एजेंसी के लीक हुए दस्तावेज चौंकाने वाले खुलासे करते हैं.
Israel की तैयारी ‘बड़ी’ भी है और ‘गहरी’ भी
नेशनल जियोस्पेशियल-इंटेलिजेंस एजेंसी (NGA) ही अमेरिका की वो खुफिया एजेंसी है जिसके दस्तावेज लीक हुए हैं. इस एजेंसी ने हाल ही में कुछ तस्वीरें कैद की हैं जो कि Israel की सेना की तैयारियों को दर्शाती हैं. ये तैयारियां बताती हैं कि पूरी संभावना है अब ईरान पर IDF का बड़ा हमला होगा.
ईरान का समर्थन करने वाले कुछ टेलीग्राम खातों से 15 और 16 अक्टूबर 2024 को दो दस्तावेज साझा किए गए हैं, जो इजरायल के सैन्य अभ्यासों की बड़ी जानकारी सामने लाते हैं. इससे स्पष्ट होता है कि ईरान पर अब इजराइल का हमला काफी बड़ा होने वाला है.
बीस दिन पहले ईरान ने किया था इजरायल पर हमला
अक्टूबर माह की पहली तारीख को होने वाली सुबह ने इजराइल को उसी तरह हैरान किया था जिस तरह पिछले साल 7 अक्टूबर को उसे हमास ने हैरान किया था. एक अक्टूबर को ईरान ने इजरायल पर लगभग 200 मिसाइलों से हमला किया था, जिससे वैश्विक स्तर पर इस बात की चिंता बढ़ गई थी कि इजरायल अब कैसे जवाब देगा. हालांकि, अभी तक इजरायल ने ईरान को उस हमले का प्रतिवाद नहीं किया है. ऐसे में इन दस्तावेजों का लीक होना महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को उजागर करता है.
लीक हुए इन दस्तावेजों में से एक पर जो शीर्षक दिया गया है, वो बताता है कि – “इजराइल की वायु सेना ईरान पर हमले की तैयारी को गंभीरता से अंजाम दे रही है.”. यहाँ ये भी कहा गया है कि इजरायली वायुसेना हवा से हवा में विमानों में ईंधन भरने के अभियान की तयारी कर रही है और युद्ध के समय संभावित ईरानी हमलों के मद्देनजर मिसाइलों को फिर से लांच करने और खोज और बचाव कार्य के अभ्यास में भी लगी है. दूसरे दस्तावेज रणनीतिक स्थानों पर हथियारों और अन्य सैन्य संपत्तियों को भेजने और जमा करने की योजना का उल्लेख करते हैं.
इन खुफिया दस्तावेजों के लीक होने के बाद अब एफबीआई और दूसरी अमेरिकी खुफिया एजेंसियां ये जांच कर रहे हैं कि आखिर यह जानकारी कैसे लीक हुई और क्या आने वाले दिनों में दूसरे दस्तावेज भी सार्वजनिक हो सकते हैं? ऐसा होना क्षेत्रीय स्थिरता के लिए गंभीर चिंता का कारण बन सकता है.